Bill Gates Roti Video: कुकिंग करना हर किसी का एक शौक होता है. खासकर भारतीय परंपरा में रोटी बनाना काफी ख़ास माना जाता है. माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स का रोटी बनाते हुए वीडियो सामने आया है. बिल गेट्स सेलिब्रिटी शेफ ईटन बर्नथ के साथ बिहारी स्टाइल में रोटी बनाते दिखे.
इस वीडियो में बिल गेट्स बिहारी स्टाइल में रोटी बनाते दिख रहे हैं. वीडियो में ईटन खुद बता रहे हैं कि जब वह भारत के बिहार राज्य में घूमने गए थे तो उन्होंने वहीं पर रोटी बनानी सीखी. वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि बिल गेट्स ने बामुश्किल खुद आटा गूंथकर रोटी बनाई और उसपर घी लगाकर खाया. ऐसा करने में ईटन उनकी मदद कर रहे हैं.
Bill Gates Roti Video पर क्या बोले पीएम मोदी
इस वीडियो को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है. पीएम मोदी ने इस वीडियो शेयर कर इसके साथ लिखा है ‘शानदार बिल गेट्स, भारत में लेटेस्ट ट्रेंड मिलेट यानी मोटे अनाज का है. ये काफी पौष्टिक होता है. मोटे अनाज से कई व्यंजन तैयार होते हैं. आप उन्हें बनाने की कोशिश कर सकते हैं.’

पीएम ने कहा कि भारत में आजकल बाजरे का खाना काफी चर्चा में है, जो लोगों को स्वस्थ रखने के लिए भी जाना जाता है. पीएम ने इसी के साथ स्माइली इमोजी भी भेजा. ईटन ने भारत में चलने वाली ‘दीदी की रसोई’ की तारीफ भी की है. वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि बिल गेट्स ने बामुश्किल खुद आटा गूंथकर रोटी बनाई और उसपर घी लगाकर खाया. ऐसा करने में ईटन उनकी मदद कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: Earthquake: देर रात भूकंप के झटकों से घबराया यूपी का शामली, घरों से बाहर निकले लोग