Rahul Gandhi: भाजपा ने राहुल को बताया नए युग का रावण, कांग्रेस ने कहा- हिंसा भड़काने की कोशिश

Rahul Gandhi:भाजपा ने गुरुवार को राहुल गांधी को दशानन के रूप में दिखाते हुए एक तस्वीर साझा की और उन्हें 'नए युग का रावण' करार दिया, जिस पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि यह उसके पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ हिंसा भड़काने का प्रयास है, लेकिन वह इससे डरने वाली नहीं है।
The new age Ravan is here. He is Evil. Anti Dharma. Anti Ram. His aim is to destroy Bharat. pic.twitter.com/AwDKxJpDHB
— BJP (@BJP4India) October 5, 2023
नए युग का रावण- भाजपा
भाजपा ने कांग्रेस नेता की तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि नए युग हुए लिखा कि नए युग का रावण यहां है। वह बुरा है, धर्म विरोधी, राम विरोधी है, उसका लक्ष्य भारत को नष्ट करना है। बता दें, एक दिन पहले कांग्रेसने पोस्टर जारी कर पीएम मोदी को सबसे बड़ा झूठा और द जुमला बॉय कहा था। इधर भाजपा द्वारा तैयार किए गए ग्राफिक्स के माध्यम से फिल्म के पोस्टर की तरह तैयार की गई राहुल गांधी की तस्वीर पर 'रावण' तथा तस्वीर के नीचे के हिस्से में 'ए कांग्रेस पार्टी प्रोडक्शन' और 'जॉर्ज सोरोस द्वारा निर्देशित' लिखा गया है।