पाँच राज्यों के विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने कसी कमर, वार रूम में मोदी, नड्डा संग शामिल हुए आडवाणी और जोशी
आगामी पाँच राज्यों के विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा ने कमर कस ली है। बीजेपी अब अपना पूरा फ़ोकस इन विधानसभा के चुनावी में लगना चाहती है, इसलिए वह कोई कमी नही छोड़ना चाहती है। आज रविवार को नई दिल्ली में भाजपा ने बैठक का आयोजन किया है।
पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले रविवार को नई दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई। इसमें प्रधानमंत्री मोदी के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी समेत कई भाजपा नेता शामिल हुए।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए। कोरोना प्रोटोकॉल की वजह से इस बैठक में केवल 124 लोगों को आमंत्रित किया गया। सुबह करीब 10 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बैठक में शामिल होने पहुंचे।
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया। जेपी नड्डा ने 100 करोड़ टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को माला पहनकर सम्मानित किया। बैठक में केंद्रीय मंत्रियों के अलावा कई राज्यों के मुख्यमंत्री और कई वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए। बैठक में पाँच राज्यों में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर भी चर्चा होगी|इसके अलावा कई और चुनौतीपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा होगी।
जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन के बाद बैठक का समापन होगा। इस बार हो रहे कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी ने नए प्रयोग किए हैं। बैठक में शामिल होने वाले सभी लोगों का डिजिटल रजिस्ट्रेशन और डिजिटल हस्ताक्षर करवाया गया है। कोरोना की वैश्विक महामारी की वजह से तक़रीबन 1.5 साल बाद भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हो रही है।
इस बैठक में अलग-अलग राज्यों की भाजपा इकाई के नेता वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में शामिल हुए। इसके लिए पार्टी की तरफ से वर्चुअल लिंक उपलब्ध कराया गया। भाजपा के लिए यह बैठक काफी महत्वपूर्ण है कि क्योंकि किसान आंदोलन और कोरोना वैश्विक महामारी के प्रबंधन को लेकर भाजपा सरकार को काफी विरोध का सामना करना पड़ रहा है।
हाल ही में हुए विधानसभा और लोकसभा उपचुनाव में भी पार्टी का प्रदर्शन औसत ही रहा है। गौरतलब है कि अगले साल के शुरुआत में ही पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने को हैं। इनमें उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर शामिल हैं।
इनमें से पंजाब को छोड़कर सभी राज्यों में भाजपा की सरकार है। वहीं साल के अंत में दो और राज्यों में चुनाव होंगे। इनमें पंजाब और हिमाचल शामिल हैं।जिसमें हिमाचल में भाजपा की सरकार है और पंजाब में कोंग्रेस की सरकार है।
यह भी देखे: