उत्तरखंड में बढ़ी सियासी हलचल, प्रदेश में बीजेपी हाईकमान ने भेजे दो ऑब्जर्वर

उत्तराखंड में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई है. भारतीय जनता पार्टी के हाईकमान ने उत्तराखंड के लिए आज दो ऑब्जर्वर राजधानी देहरादून भेजे हैं. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और बीजेपी महासचिव दुष्यंत गौतम को ऑब्जर्वर के रूप में उत्तराखंड पहुंचे हैं. वे वहां पर कोर कमेटी के साथ उसके बाद तमाम विधायकों के साथ भी बैठक करेंगे.
इधर, राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत भी बैठक के लिए देहरादून आ रहे हैं. फिलहाल वे देहरादून से बाहर गए हुए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑब्ज़र्वर हाईकमान को रिपोर्ट सौपेंगे उसके बाद तय होगा कि चुनाव से पहले राज्य में कोई बड़ा बदलाव हो सकता है या नहीं.
सूत्रों की माने तो नए मुख्यमंत्री को लेकर भी चर्चा हो सकती है.
ये भी पढ़ें: आचार संहिता के तहत वैक्सीन सर्टिफिकेट से पीएम मोदी की तस्वीर हटाएं स्वास्थ्य मंत्रालय: चुनाव आयोग