बीजेपी सांसद राम स्वरुप शर्मा का संदिग्ध हालातों में घर पर लटका मिला शव, पूछताछ जारी

 
बीजेपी सांसद राम स्वरुप शर्मा का संदिग्ध हालातों में घर पर लटका मिला शव, पूछताछ जारी

हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद रामस्वरूप शर्मा का शव संदिग्ध हालत में बरामद किया गया है. बीजेपी सांसद का शव राजधानी दिल्ली के गोमती अप्पार्टमेंट में एक कमरे के अंदर लटका हुआ मिला है. वो 62 साल के थे.

अभी तक सांसद राम स्वरूप शर्मा (MP Ram Swaroop Sharma) द्वारा खुदकुशी किए जाने की आशंका जताई जा रही हैं. हालांकि खुदकुशी के कारणों का पता नहीं चल पाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. बता दें कि तीन दिन पहले ही उन्होंने कोविड-19 के टीकाकरण की पहली खुराक ली थी.

https://twitter.com/ANI/status/1372042664351199234?s=20

सांसद राम स्वरूप शर्मा आरएमएल अस्पताल के नजदीक बने फ्लैट में निवासरत थे. बताया जा रहा है कि सांसद का शव कमरे में लटका हुआ था. वहीं रहस्यमय परिस्थितियों में वे अपने सरकारी आवास में मृत पाए गए. कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. इसकी जानकारी उनके आवास के कर्मियों ने पुलिस को जानकारी दी. पुलिस के आने के बाद दरवाजे को तोड़ा गया है और फिर उनके पार्थिव शरीर को आवास से एंबुलेंस में ले जाया गया.

WhatsApp Group Join Now

बतादें, राम स्वरूप शर्मा हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद चुनकर आए थे. हिमाचल में राम स्वरूप शर्मा की गिनती बीजेपी के बड़े नेताओं में होती है. वह मंडी से दूसरी बार सांसद बने थे. मंडी देश के सबसे बड़े संसदीय क्षेत्रों में से एक है, जिसमें किन्नौर और लाहौल-स्पीति की आदिवासी बहुल विधानसभा सीटों के अलावा कुल्लू, मंडी, चंबा और शिमला जिलों के कुछ क्षेत्र शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: PM Modi के प्रमुख सलाहकार पीके सिन्हा ने दिया इस्तीफा, निजी कारणों को बताया वजह

Tags

Share this story