भाजपा प्रवक्ता ने अरविंद केजरीवाल को गणेश और लक्ष्मी वाले बयान पर घेरा, कहा-'किस प्रकार यू-टर्न ले रहे हैं...'

  
भाजपा प्रवक्ता ने अरविंद केजरीवाल को गणेश और लक्ष्मी वाले बयान पर घेरा, कहा-'किस प्रकार यू-टर्न ले रहे हैं...'

देश की राजधानी दिल्ली में पिछले कई सालों से प्रदूषण के कारण पटाखे बेचना और फोड़ना दोनों ही बैन चल रहे हैं. वहीं इस बार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एक ऐसी बात कह दी जिससे भाजपा उन्हें लगातार घेर रही हैं. उन्होंने कहा है कि गांधी जी की तरह ही गणेश जी और श्री लक्ष्मी जी की तस्वीर लगाई जाए. साथ ही इस बयान का भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता विरोध भी कर रहे हैं.

दरअसल, कुछ दिनों पहले अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में पटाखे फोड़ने औऱ बेचने पर सख्त रूप से मना किया था जिसमें कहा गया था कि अगर किसी ने पटाखे जलाए तो उसे जेल भी जाना पड़ सकता है या फिर जुर्माना भी लग सकता है. वहीं अब प्रेस कांफ्रेंस कर केजरीवाल ने कहा कि'मैं केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करता हूं कि वे हमारे नए नोटों पर गांधी जी की तस्वीर के साथ-साथ श्री गणेश जी और श्री लक्ष्मी जी की तस्वीर लगाई जाए'.

'पहले जेल में डाल रहे थे अब यू-टर्न ले रहे हैं'

वहीं इस बात पर भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा है. साथ ही उन्होंने कहा है कि 'अरविंद केजरीवाल जो थोड़े दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कह रहे थे कि अगर गलती से आपने दिवाली मना ली तो आपको जेल में डाला जाएगा, आज वे अचानक लक्ष्मी जी और गणेश जी के विषय में बोलते हुए पाए जा रहे हैं'.

इसके अलावा उन्होंने कहा है 'दिवाली लक्ष्मी जी और गणेश जी का पर्व है और दिवाली मनाने पर जेल में डालने की धमकी देने वाला व्यक्ति आज किस प्रकार का यू-टर्न ले रहे हैं ये हम देख रहे हैं'.

ये भी पढ़ें: रोक के बावजूद दिल्ली में खूब चले पटाखे! बहुत खराब श्रेणी में पहुंचा प्रदूषण, ये पांच शहर हैं सबसे प्रदूषित

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी