UP NEWS:जालौन में बीजेपी की महिला कार्यकर्ता आपस में भिड़ी, वीडियो में देखें कैसे होने लगी 'बाल नोचो प्रतियोगिता'
 

 
fight

UP NEWS: यूपी के जालौन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें दो महिलाओं के बीच जमकर मारपीट हो रही है।महिलाओं ने एक दूसरे के बाल घसीटे, मुक्के बरसाए। इस दौरान सड़क पर जाम जैसी स्थिति बन गई। बताया गया कि ये महिलाएं बीजेपी के 'नारी शक्ति वंदन सम्मेलन' में शामिल होने पहुंची थीं लेकिन तभी किसी बात को लेकर उनके बीच 'जंग' छिड़ गई। मामले में समाजवादी पार्टी ने अपने ऑफिशियल 'एक्स' हैंडल से वीडियो शेयर करते हुए लिखा- "भाजपाईयों में फिर लट्ठम लट्ठा, हुई बाल नोचो प्रतियोगिता। जालौन में बीजेपी के सम्मेलन में महिला कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ी, हुई मारपीट।  बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता निरंतर अपनी अनुशासनहीनता का परिचय देते रहते हैं। 


कार्यक्रम में पहुंचे थे कई नेता 

प्रदेश में शांति स्थापित करने के लिए मुख्यमंत्री पहले अपने नेताओं को अनुशासन में रहना सिखाएं."बताया जा रहा है कि जालौन के कालपी नगर स्थित राम वाटिका गेस्ट हाउस में बीजेपी का नारी शक्ति वंदन सम्मेलन कार्यक्रम था। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्यमंत्री भानुप्रताप वर्मा और यूपी सरकार की मंत्री अर्चना पाण्डेय समेत तमाम नेता पहुंचे थे। लेकिन पार्टी का ये कार्यक्रम जंग का अखाड़ा बन गया क्योंकि, यहां कुछ महिलाएं आपस में ही लड़ बैठीं।  

WhatsApp Group Join Now

Tags

Share this story