भाजपा के 15 सालों का टूटा रिकार्ड, MCD चुनाव में आप को 134 सीटों के साथ मिली शानदार जीत
Delhi MCD Elections Results 2022: दिल्ली में नगर निगम चुनाव की मतगणना आज यानि बुधवार सुबह से चल रही थी जो कि अब समाप्त हो गई है. वहीं इस चुनाव में केजरीवाल की पार्टी आप ने भाजपा के 15 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इस चुनाव में आप जनता का भरोसा जीतकर 134 सीटों पर सफलता हासिल की है, जबकि भाजपा दूसरे नंबर पर 104 सीटों पर ही सिमट कर रह गई है, जबकि शुरुआती रुझानों से लग रहा था कि दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है.
दरअसल, मतगणना के दौरान आज सुबह से भाजपा और आप के बीच सीटों में ऊपर और नीचे का सिलसिला जारी था लेकिन 12 बजे के बाद से नजारा एकदम से बदलता चला गया और सीटों में अच्छा खासा फासला दिखने लगा. जिसके बाद आप के जीतने ती आस बढ़ गई. फिर जब आप 100 से ऊपर और भाजपा सौ के अंदर थी फिर जनता को लगने लगा कि अब आप ही बाजी मार सकती है.
पार्टी का नाम सीटें
आम आदमी पार्टी 134
भाजपा 104
कांग्रेस 09
निर्दलीय 03
वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस शानदार जीत पर ट्वीट कर जनता को धन्यवाद कहा है. साथ ही उन्होंने लिखा है कि 'इस शानदार जीत के लिए दिल्ली की जनता का शुक्रिया और सबको बहुत-बहुत बधाई. अब हम सबको मिलकर दिल्ली को साफ़-स्वच्छ और सुंदर बनाना है'.
इन सीटों पर खराब रहा बीजेपी का प्रदर्शन
बता दें कि दिल्ली में आप ने भाजपा का सूपड़ा साफ कर दिया है जबकि देखा जाए तो सभी 7 लोकसभा सीटों पर बीजेपी का कब्जा है और नई दिल्ली सीट से सांसद मीनाक्षी लेखी के संसदीय क्षेत्र में भगवा पार्टी का चुनाव है मगर माना जा रहा है कि इस सीट से सबसे खराब प्रदर्शन रहा है, क्योंकि यहां पर 25 वार्डों में से केवल 7 सीटें ही भाजपा के खाते में गई है बाकी आम आदमी पार्टी के खाते में 17 सीटें गई हैं.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में सर्दी के साथ प्रदूषण फैला रहा अपने पैर, फिर ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंचा AQI