केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने कानपुर में की बाबा सिद्धनाथ की पूजा, योग दिवस कार्यक्रम में भी हुए शामिल

 
केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने कानपुर में की बाबा सिद्धनाथ की पूजा, योग दिवस कार्यक्रम में भी हुए शामिल

कानपुर: केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने शनिवार को कानपुर का दौरा किया। वे पहले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के एक कार्यक्रम में शामिल हुए और फिर सीधे द्वितीय काशी बाबा सिद्धनाथ मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने विधिविधान से रुद्राभिषेक कर बाबा का आशीर्वाद लिया।

योग के बाद आध्यात्म का संगम

बीएल वर्मा सुबह 10:30 बजे मंदिर पहुंचे और करीब आधे घंटे तक पूजा-अर्चना की। मंदिर के महंत मुन्नी लाल पांडे ने बाबा सिद्धनाथ का रुद्राभिषेक कराया। पूजा में गंगाजल, पंचामृत और वैदिक मंत्रों के साथ विशेष अनुष्ठान किया गया।


भाजपा कार्यकर्ता भी रहे मौजूद

इस मौके पर भाजपा की प्रदेश संयोजक किरण निषाद, शरद सैनी, जितेंद्र राजपूत, जिला मंत्री विकास राजपूत समेत कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे। भाजपा सांसद रमेश अवस्थी को भी इस कार्यक्रम में शामिल होना था, लेकिन वह किसी कारणवश नहीं आ सके।

WhatsApp Group Join Now

Tags

Share this story