कृषि कानून वापस लेने की घोषणा पर बॉलीवुड सितारों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा कर दी है कि तीनों कृषि संबंधित कानून वापस होंगे। मोदी जी ने कृषि कानून वापस ले लिया। ये किसी पार्टी, नेता, संगठन की जीत नहीं है। ये देश के अन्नदाताओं की जीत है, उनके संघर्ष, त्याग और समर्पण की जीत है, बलिदान और सत्याग्रह की जीत है।
पीएम के इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर तरह तरह के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। जिसमें बॉलीवुड से लेकर खेल जगत तक शामिल है।
आपको बता दें कि कृषि कानून के समर्थन में इंटरनेशनल स्टार रिहाना तक ने ट्वीट किया था। "हम किसानों की बात क्यों नहीं कर रहे. #FarmersProtest।" रिहाना के इस ट्वीट पर देश में खुब हंगामा हुआ था।
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने पीएम के एलान वाला एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा है, 'इसके साथ ही, गुरुपरब दियां सब नूं वधाइयां।' तापसी के इस ट्वीट से साफ जाहिर है कि वे पीएम के इस फैसले से बेहद खुश हैं।
हिमांशी खुराना इस फैसले पर इंस्टाग्राम पर लिखते हैं कि आखिरकार जीत अपनी हुई, सारे किसान लोगों को बहुत बहुत बधाई। गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व का बड़ा तोहफा। हैप्पी गुरुपर्व।
ऋचा चड्ढा ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'भारत को अपने किसानों से सीखने की जरूरत है। सलाम। जीत गए आप! आप की जीत में सब की जीत है।''
करुणा में लाखों लोगों के दिल में जगह बना चुके सोनू सूद लिखते हैं कि 'किसान वापिस अपने खेतों में आएंगे, देश के खेत फिर से लहराएंगे। धन्यवाद नरेंद्र मोदी जी, इस ऐतिहासिक फैसले से किसानों का प्रकाश पूरब और भी ऐतिहासिक हो गया। जय जवान जय किसान।'
इन सारे सितारे से इतर कंगना ने तीनों कृषि कानूनों की वापसी पर नाराजगी जाहिर करते हुए लिखती है कि , 'दुखद, शर्मनाक और गलत… अगर संसद में बैठी सरकार के बजाय गलियों में बैठे लोग कानून बनाना शुरू कर दें तो यह भी एक जिहादी देश है… उन सभी को बधाई जो ऐसा चाहते हैं।'