पीएम मोदी और सीएम योगी के आधार कार्ड से छेड़छाड़, बिहार में दबोचा गया जालसाज

 
पीएम मोदी और सीएम योगी के आधार कार्ड से छेड़छाड़, बिहार में दबोचा गया जालसाज

PM MODI: पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के आधार कार्ड के साथ छेड़छाड़ की गई।  मुजफ्फरपुर से एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। गुजरात के अहमदाबाद साइबर थाने की पुलिस कांटी के सदातपुर दूबे टोला में छापा मारकर आरोपी अर्पण दूबे को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसका मोबाइल जब्त किया है। पीएम मोदी और सीएम योगी के आधार कार्ड में जिस सॉफ्टवेयर के जरिए छेड़छाड़ करने की कोशिश की गई थी उसका एप भी अर्पण के मोबाइल में मिला है। अहमदाबाद साइबर पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया और उसे ट्रांजिट रिमांड पर गुजरात ले गई। 

मोदी और योगी की जन्म तिथि बदलने का प्रयास

कांटी थानेदार ने बताया कि UIDAI पोर्टल के माध्यम से पीएम मोदी और योगी आदित्यनाथ के आधार कार्ड में जन्मतिथि समेत अन्य डेटा में छेड़छाड़ का प्रयास किया था। इसके बाद आरोपी रेडार पर आ गया। फिर गुजरात पुलिस ने आईपी एड्रेस ट्रैक कर आरोपित का मोबाइल नंबर निकाला। बता दें कि गुजरात पुलिस के साथ छापेमारी में अहियापुर व कांटी थाने की टीम भी सहयोग कर रही थी। बताया गया है कि पिछले दिनों आरोपित द्वारा आधार कार्ड पोर्टल के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के आधार कार्ड में छेड़छाड़ की गई थी। आरोपितों द्वारा पीएम व सीएम की जन्म तिथि समेत अन्य डाटा में छेड़छाड़ का प्रयास किया था। इसके बाद गुजरात के अहमदाबाद साइबर थाने की पुलिस हरकत में आई और मामला दर्ज करने के बाद साइबर थाने की टीम ने इसकी जांच शुरू की।

WhatsApp Group Join Now

आधार कार्ड का कई जगह उपयोग भी किया

अहमदाबाद साइबर थाने की पुलिस ने मोबाइल के आईपी एड्रेस के जरिए पूरी डिटेल निकालकर आरोपित की गिरफ्तारी की कवायद की गई।  अहमदाबाद साइबर थाने की टीम बिहार के मुजफ्फरपुर जा पहुंची। सीनियर अधिकारियों को इससे अवगत कराने के बाद अहियापुर और कांटी थाने की टीम ने सदातपुर दुबे टोला में छापेमारी कर आरोपी को पकड़ लिया।

आरोपी से पूछताछ में हुआ ये खुलासा

इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी के भाई का भी मोबाइल जब्त कर लिया है। पूछताछ में पता चला कि अर्पण मूल रूप से पारू गरीबा का रहने वाला है। सदातपुर में किराये के मकान में रहकर एक कॉलेज में स्नातक की पढ़ाई करता है। पुलिस की मानें तो फर्जीवाड़ा करने के बाद उक्त आधार कार्ड का आरोपित द्वारा कई जगहों पर प्रयोग भी कर दिया गया था।

ये भी पढ़ें- World IVF Day 2023: अब IVF में भी  AI का यूज, भारत को मिल रही दुनिया सबसे ज्यादा सफलता 

Tags

Share this story