Breaking News: दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके,फिर कांपी धरती

Breaking News: रविवार को दिल्ली-एनसीआर के लोग एक बार फिर भूकंप से हिल गए. शाम 4.10 बजे दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और आसपास के इलाकों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में 15 दिन में दूसरी बार भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप के झटके महसूस होते ही ज्यादातर लोग अपने घरों से बाहर निकल आये.
Earthquake tremors felt in Delhi. Details awaited. pic.twitter.com/nRMLKZ9DdK
— ANI (@ANI) October 15, 2023
वही आपको बता दे की हाईराइज सोसायटी में लोग सीढ़ियों के सहारे पैदल ही खुले में चले जाते थे। इससे पहले 3 अक्टूबर को भी लोगों ने भूकंप के ऐसे ही तेज झटके महसूस किए थे. फिलहाल आपको बता दे की भूकंप के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन झटके आने के कुछ मिनट बाद तक इसका असर लोगों पर नजर आया। भूकंप के संबंध में अभी ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है।
फिलहाल भूकंप का केंद्र हरियाणा का फरीदाबाद बताया जा रहा है. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.1 मापी गई है. भूकंप के झटके महसूस होते ही कई लोगों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए. कुछ लोगों का कहना है कि कुछ मिनट तक पंखे और पानी के गिलास हिलते हुए महसूस किये गये। 15 दिन में दूसरी बार इतने तेज झटके से लोग सहमे जरूर हैं. फिलहाल इन झटकों से किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।