टूटा रिकॉर्ड! देश में 1 लाख से ज्यादा आए पॉजिटिव, जानें क्यों बढ़ रहा है कोरोना

 
टूटा रिकॉर्ड! देश में 1 लाख से ज्यादा आए पॉजिटिव, जानें क्यों बढ़ रहा है कोरोना

Coronavirus Updates: देश में आ रहे कोरोना के मामले लोगों की चिंता बढ़ा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. जो कि किसी को भी हैरान कर सकते हैं. वहीं रविवार को 90,000 से अधिक कोरोना के नए मामले सामने आए थे. रोजाना दस हजार का बढ़ता आंकड़ा सभी लोगों को डरा रहा है. अब तक देश में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 1,25,89,067 हो चुकी है. कोरोना के बढ़ते मामलों का कारण लोगों द्वारा लापरवाही और कोरोना के नियमों की अनदेखी करना है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में 1,03,558 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. वहीं कोरोना के कारण 478 लोगों की जान जा चुकी है. अब तक देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1,65,101 तक पहुंच चुका है. वहीं अब सक्रिय केस 7,41,830 रह गए हैं.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ANI/status/1378918893125726216

52,847 लोग कोरोना को मात देकर लौटे घर

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में 52,847 लोग कोरोना को मात देकर अस्पताल से घर को लौट चुके हैं. वहीं अब स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 1,16,82,136 हो गई है. देश में कोरोना का अंत करने के लिए 7,91,05,163 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है.

देखा जाए तो अब कोरोना से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या अधिक आ रही है जबकि स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में कमी देखी जा रही है. आज के आंकड़ों को ही देखें तो एक लाख से ज्यादा लोग देश में संक्रमित हुए और 50,000 से अधिक लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए हैं. वहीं पहले संक्रमित होने वालों की संख्या से ज्यादा लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ होते थे लेकिन अब इसका उल्टा है. जो कि सभी लोगों के लिए चिंताजनक है.

ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने लगवाई वैक्सीन, पीएम मोदी और वैज्ञानिकों को कहा धन्यवाद

Tags

Share this story