comscore
Sunday, April 2, 2023
- विज्ञापन -
HomeभारतBudget 2023-24: विधानसभा में पुराने बजट के पैरा पढ़ गए CM अशोक गहलोत, जानें कैसे हो गई ये बड़ी गलती

Budget 2023-24: विधानसभा में पुराने बजट के पैरा पढ़ गए CM अशोक गहलोत, जानें कैसे हो गई ये बड़ी गलती

Published Date:

Budget 2023-24: विधानसभा में आज यानि शुक्रवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राज्य के बजट साल 2023-24 का ऐलान कर रहे थे लेकिन तभी उनसे एक बड़ी गलती हो गई जिसके कारण उन्हें सॉरी तक बोलना पड़ गया. अशोक गहलोत बजट पेश कर एक पेपर से लाइन पढ़ रहे थे लेकिन उसमें पिछले साल के बजट का एक पन्ना लग गया उसे भी वह पढ़ते चले गए. तभी विपक्ष ने हंगामा करना शुरू कर दिया और बजट लीक करने के आरोप तक लगा दिए.

दरअसल, गहलोत ने 125 दिन शहरी रोजगार गारंटी योजना की जानकारी बजट में आते ही गलती का एहसास हुआ. इस दौरान मंत्री महेश जोशी उनके पास गए औऱ कहा कि यह गलत है. इस पर सीएम ने तुरंत सारी बोलते हुए कहा कि गलती हो जाती है.

वहीं पुराने बजट का कुछ अंश पढ़ने पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि मानव त्रुटि से एक पेज लग गया था, उसी वक्त मैंने सॉरी महसूस किया जब मैंने अपने भाषण को रोका. फिर वह आगे कहते हैं कि ये नई बात नहीं है जब वसुंधरा जी मुख्यमंत्री थी, कुछ आंकड़े गलत आ गए थे, उन्होंने भी संशोधन कराया था’.

कैसे हो गई गलती?

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बजट पेश कर रहे थे तभी उसमें एक पुराने बजट का पेज गलती से जुड़ गया. इस दौरान सीएम 125 दिन शहरी रोजगार गारंटी योजना वाली लाइन पढ़ रहे थे तभी वह जब अटकने लगे इससे उन्हें अहसास हुआ कुछ गड़बड है. फिर एक मंत्री ने आकर उन्हें गलती करने पर टोका है.

ये भी पढ़ें: नोएडा प्राधिकरण ने डिफाल्टर बिल्डरों पर कसा शिकंजा, कहा-‘इनका ब्योरा करेंगे सार्वजनिक’

Rishabh Bajpai
Rishabh Bajpaihttps://hindi.thevocalnews.com/
ऋषभ बाजपाई The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस और पॉलिटिक्स में है और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई माखन लाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी, नोएडा से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Motorola Edge 30: 200MP कैमरे वाले स्मार्टफोन पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, जानें ऑफर

Motorola Edge 30: मोटोरोला अपने स्मार्टफोन में बढ़िया डिस्काउंट...

ISRO को मिली बड़ी सफलता, RLV LEX का हुआ सफल परीक्षण, जानें खूबी

ISRO को एक बड़ी सफलता मिली है. इसरो के...