Budget 2023-24: विधानसभा में पुराने बजट के पैरा पढ़ गए CM अशोक गहलोत, जानें कैसे हो गई ये बड़ी गलती

 
Budget 2023-24: विधानसभा में पुराने बजट के पैरा पढ़ गए CM अशोक गहलोत, जानें कैसे हो गई ये बड़ी गलती

Budget 2023-24: विधानसभा में आज यानि शुक्रवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राज्य के बजट साल 2023-24 का ऐलान कर रहे थे लेकिन तभी उनसे एक बड़ी गलती हो गई जिसके कारण उन्हें सॉरी तक बोलना पड़ गया. अशोक गहलोत बजट पेश कर एक पेपर से लाइन पढ़ रहे थे लेकिन उसमें पिछले साल के बजट का एक पन्ना लग गया उसे भी वह पढ़ते चले गए. तभी विपक्ष ने हंगामा करना शुरू कर दिया और बजट लीक करने के आरोप तक लगा दिए.

दरअसल, गहलोत ने 125 दिन शहरी रोजगार गारंटी योजना की जानकारी बजट में आते ही गलती का एहसास हुआ. इस दौरान मंत्री महेश जोशी उनके पास गए औऱ कहा कि यह गलत है. इस पर सीएम ने तुरंत सारी बोलते हुए कहा कि गलती हो जाती है.

https://twitter.com/AHindinews/status/1623944288508977152

वहीं पुराने बजट का कुछ अंश पढ़ने पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि मानव त्रुटि से एक पेज लग गया था, उसी वक्त मैंने सॉरी महसूस किया जब मैंने अपने भाषण को रोका. फिर वह आगे कहते हैं कि ये नई बात नहीं है जब वसुंधरा जी मुख्यमंत्री थी, कुछ आंकड़े गलत आ गए थे, उन्होंने भी संशोधन कराया था'.

WhatsApp Group Join Now

कैसे हो गई गलती?

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बजट पेश कर रहे थे तभी उसमें एक पुराने बजट का पेज गलती से जुड़ गया. इस दौरान सीएम 125 दिन शहरी रोजगार गारंटी योजना वाली लाइन पढ़ रहे थे तभी वह जब अटकने लगे इससे उन्हें अहसास हुआ कुछ गड़बड है. फिर एक मंत्री ने आकर उन्हें गलती करने पर टोका है.

ये भी पढ़ें: नोएडा प्राधिकरण ने डिफाल्टर बिल्डरों पर कसा शिकंजा, कहा-‘इनका ब्योरा करेंगे सार्वजनिक’

Tags

Share this story