By- Election Results 2022: हरियाणा और यूपी में चला बीजेपी का सिक्का, मोकामा सीट पर राजद ने पाई विजय

 
By- Election Results 2022: हरियाणा और यूपी में चला बीजेपी का सिक्का, मोकामा सीट पर राजद ने पाई विजय

By- Election Results 2022: उत्तर प्रदेश, बिहार और हरियाणा सहित 6 राज्यों की सात विधानसभी सीटों पर आज सुबह से उप-चुनाव के रिजल्ट सामने आ रहे हैं, जिसमें अब तक यूपी से भाजपा के उम्मीदवार गोला गोकर्णनाथ सीट से विजय पाई है. वहीं हरियाणा में आदमपुर सीट से भाजपा उम्मीदवार भव्य बिश्नोई को सिक्का चला है. साथ ही बिहार के गोपालगंज उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी कुसुम देवी ने 1,794 वोटों से जीत प्राप्त की है.

जबकि बिहार की मोकामा सीट से राजद उम्मीदवार नीलम देवी ने जीत कर भाजपा को हराया है. जीत की खुशी में RJD प्रत्याशी नीलम देवीने कहा कि 'ये जीत मोकामा की जनता की जीत है. मुझे पहले से ही पता था कि जीत हमारी ही होगी और भाजपा का अहंकार उसे ले डूबेगी'.

भाजपा और टीआरएस में कड़ी टक्कर

वहीं बात करें तेलंगाना मुनूगोड़े सीट पर भाजपा और टीआरएस में कड़ी टक्कर चल रही है. जबकि महाराष्ट्र की अंधेरी पूर्व सीट से उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना उम्मीदवार ऋतुजा फिलहाल हार और जीत के बीच में फंसे हुए है. इसके अलावा धामनगर सीट से भाजपा उम्मीदवार सूर्यबंशी सूरज आगे बने हुए हैं. फिलहाल अभी चुनाव के पूरे परिणाम आने के बाकी हैं.

WhatsApp Group Join Now

उप-चुनाव जीतने की खुशी में हरियाणा की आदमपुर सीट से भाजपा उम्मीदवार भव्य बिश्नोई ने कहा कि 'मैं आदमपुर की जनता का आभार देता हूं जिन्होंने एक बार फिर हमारे परिवार को कायम रखने का और जात पात के नाम पर राजनीति करने वालों को बाहर का रास्ता दिखाने का काम किया है'.

गोपालगंज से बीजेपी प्रत्याशी कुसुम देवी जीतीं

चुनाव आयोग ने आधिकारिक तौर पर यह स्पष्ट किया कि बिहार में गोपालगंज उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी कुसुम देवी ने 1,794 वोटों से जीत हासिल की है. कुसुम देवी ने कहा कि 'पूरा गोपालगंज ज़िला मेरे साथ है. सबकी जीत ही मेरी जीत है। जो विकास कार्य नहीं हुए हैं उसे हमे पूरा करना है'.

ये भी पढ़ें: दिल्ली के साथ उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की एयर क्वालिटी इंडेक्स हुई खराब, जानें देश का मौसम का हाल

Tags

Share this story