आज नतीजों का दिन! 6 राज्यों की 7 सीटों पर हुए विधानसभा उपचुनाव, वोटों की गिनती जारी, इस सीट पर साख का चुनाव
Assembly By-Polls 2023: सियासत की आज की सबसे बड़ी खबर है कि 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर 5 सितंबर को हुए उपचुनाव के लिए आज वोटों की गिनती शुरू हो गई है। लइन चुनावों को विपक्षी गुट INDIA के लिए बड़े टेस्ट के रूप में देखा जा रहा है। बता दें कि जिन सात सीटों पर चुनाव हुए हैं, उनमें उत्तराखंड की बागेश्वर, उत्तर प्रदेश की घोसी, केरल की पुथुपल्ली, पश्चिम बंगाल की धूपगुड़ी, झारखंड की डुमरी और त्रिपुरा की बॉक्सानगर और धनपुर शामिल । वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू हो जारी है।
The counting of votes for the seven assembly seats across six states including Bageshwar in Uttarakhand, Ghosi in Uttar Pradesh, Puthuppally in Kerala, Dhupguri in West Bengal, Dumri in Jharkhand, and Boxanagar and Dhanpur in Tripura, is underway. pic.twitter.com/e9YW6mgxk0
— ANI (@ANI) September 8, 2023
किसके पाले में आएगी घोसी सीट?
सात सीटों में से धनपुर बागेश्वर और धूपगुड़ी पर पहले बीजेपी का कब्जा था. यूपी और झारखंड की सीटें समाजवादी पार्टी और झारखंड मुक्ति मोर्चा के पास थीं। त्रिपुरा की बॉक्सनगर सीट और केरल की पुथुपल्ली सीट सीपीएम और कांग्रेस के पास थीं. उत्तर प्रदेश की घोसी सीट मौजूदा विधायक और ओबीसी नेता दारा सिंह चौहान के सपा छोड़कर बीजेपी में शामिल होने के बाद खाली हुई थी। इस सीट पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। बीजेपी और सपा दोनों ही दल इस सीट को अपने पाले में कर लेना चाहते हैं। अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी एक बार फिर से घोसी पर कब्ज़ा बरकरार रखने की कोशिश कर रही है।
INDIA गठबंधन ने लड़ा 5 सीटों पर चुनाव
INDIA गठबंधन 5 सीटों
घोसी (UP)
बागेश्वर (उत्तराखंड)
डुमरी (झारखंड)
बॉक्सानगर और धनपुर (त्रिपुरा)
INDIA गठबंधन की पार्टियां एक-दूसरे के खिलाफ
धुपगुड़ी (बंगाल) और पुथुपल्ली (केरल) में INDIA गठबंधन की पार्टियां एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं।
भाजपा और सपा के बीच मुकाबला
उत्तर प्रदेश की घोसी सीट जुलाई में समाजवादी पार्टी के विधायक दारा सिंह चौहान के इस्तीफा देने के बाद खाली हुई। दारा सिंह ने सपा छोड़कर भाजपा जॉइन कर ली थी। अब वे भाजपा के टिकट पर दोबारा चुनाव लड़ रहे हैं। उनके खिलाफ सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह को कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियां समर्थन दे रही हैं।