CAA Riots: CM Arvind Kejriwal ने दो साल बाद अंकित शर्मा के भाई को दी नौकरी

 
CAA Riots: CM Arvind Kejriwal ने दो साल बाद अंकित शर्मा के भाई को दी नौकरी

CAA Riots: दो साल पहले फ़रवरी 2020 में दिल्ली में CAA के ख़िलाफ हिंसक प्रदर्शन हुए थे. जिसमें काफी लोगों की जान चली गई थी. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर उस समय भेदभाव का आरोप लगा था. लेकिन अब केजरीवाल ने दो साल दिल्ली दंगे में पीड़ित परिवार से मुलाक़ात कर उन्हें नौकरी और पैसे दिए है.

Ankit Sharma के भाई को मिली नौकरी

दिल्ली दंगों (Delhi Riots) में जान गंवाने वाले आईबी कर्मचारी (IB Worker) अंकित शर्मा की बर्बरता पूर्वक हत्या कर दी गई थी. अब उनके भाई को अरविंद केजरीवाल सरकार ने सरकारी नौकरी दी है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार यानी आज परिवार को सरकारी नौकरी का सर्टिफिकेट सौंपा था. जिसके बाद केजरीवाल ने ट्वीट किया और कहा, इंसान की कमी को तो कभी पूरा नहीं किया जा सकता लेकिन इस सरकारी नौकरी से परिवार को बल मिलेगा.

WhatsApp Group Join Now

Ankit Sharma के परिवार को मिले इतने करोड़ रुपये

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal)ने अंकित शर्मा के परिवार को कुल 1 करोड़ की धन राशि मुहैया करवाई है. जिसके बाद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा की इंसान की कमी को तो कभी पूरा नहीं किया जा सकता लेकिन इस सरकारी नौकरी और एक करोड़ रुपये से परिवार को बल मिलेगा. दंगो के बाद केजरीवाल पर भेदभाव का आरोप लगा था. लोगों का कहना था की केजरीवाल केवल एक समुदाय विशेष को ही पैसे दे रहे है.

https://twitter.com/ArvindKejriwal/status/1504375115215110147?s=20&t=GmKlb4D5UEQqXRN9kzETvA

क्यों हुई थी Ankit Sharma की हत्या

दरअसल अंकित शर्मा IB में नौकरी करते थे, वह रोज के तरह दंगे वाले दिन भी ऑफ़िस से घर आ रहे थे. लेकिन उन्मादी भीड़ और आतंकवादी परिवर्ती मानसिकता के लोगों ने अंकित शर्मा (Ankit Sharma) को घेर लिया और उनके शरीर में 40 बार से भी ज़्यादा बार चाकुओं से वार किया गया. लोगों का आरोप था की अंकित को हिंदू होने का ख़ामियाज़ा भुगतना पड़ा था.

अरविंद केजरीवाल का दावा

भविष्य में भी परिवार की हर संभव मदद करेंगे. फरवरी 2020 में उत्तर पूर्वी दिल्ली में दंगे भड़के थे, जिसमें 53 लोगों की मौत हो गई थी और सैकड़ों घायल थे. आईबी अधिकारी अंकित शर्मा का शव उनके लापता होने के अगले दिन 26 फरवरी को चांद बाग इलाके से उनके घर के पास एक नाले से बेहद गंभीर हालत में मिला था.

यह भी पढ़े: Karnataka Hijab Row : हाई कोर्ट के बाद सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला, CJI एनवी रमना ने कही ये बात

यह भी देखें: PM Modi से लेकर CM Yogi तक, कितने पढ़े-लिखे हैं BJP के ये 'महारथी'

https://youtu.be/wY3xV74RmZI

Tags

Share this story