लखीमपुर खीरी हिंसा : केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को मिली जमानत

 
लखीमपुर खीरी हिंसा : केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को मिली जमानत
इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में बीजेपी नेता अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को जमानत दे दी है. केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को 9 अक्टूबर को यूपी के लखीमपुर खीरी में 3 अक्टूबर को हुई हिंसा के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था. उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा लखीमपुर की यात्रा से पहले किसानों और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हुई हिंसा के बाद 3 अक्टूबर को आठ लोगों की मौत हो गई थी. मरने वालों में चार कार सवार लोग थे यूपी के मंत्री का स्वागत करने आए भाजपा कार्यकर्ताओं के काफिले का हिस्सा थे वहीं चार अन्य किसान थे. लखीमपुर खीरी हिंसा कांड की जांच कर रहे विशेष जांच दल ने कहा है कि प्रदर्शन कर रहे किसानों की हत्या की सुनियोजित साजिश थी. https://twitter.com/ANINewsUP/status/1491684353948094465 केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा ने पहले इस घटना के लिए किसानों के वेश में असामाजिक तत्वों को जिम्मेदार ठहराया था. उन्होंने कहा था कि कुछ लोगों ने उनके बेटे के काफिले पर हमला किया और उनके ड्राइवर को घायल कर दिया. अजय मिश्रा ने यह भी दावा किया कि तीन भाजपा कार्यकर्ता और एक ड्राइवर की मौत हो गई और वाहनों को आग लगा दी गई. वहीं उनके बेटे आशीष मिश्रा ने दावा किया था कि वह उस दिन सुबह नौ बजे से बनवारीपुर में थे. उन्होंने दावा किया कि तीन वाहन डिप्टी सीएम मौर्य की अगवानी करने गए, जिन पर कुछ बदमाशों ने पथराव किया. उन्होंने दावा किया कि प्रदर्शनकारियों ने कारों में भी आग लगा दी और भाजपा के 3-4 कार्यकर्ताओं को लाठियों से पीटा. आशीष की गिरफ्तारी के बाद, पुलिस उप-महानिरीक्षक (डीआईजी), सहारनपुर, उपेंद्र अग्रवाल ने संवाददाताओं से कहा था, "गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को गिरफ्तार किया गया है क्योंकि वह पूछताछ के दौरान सहयोग नहीं कर रहे थे और उन्होंने कुछ सवालों के जवाब नहीं दिए थे."

यह भी पढ़ें : UP Election 2022 1st Phase Voting: मतदान में शामली और बागपत सबसे आगे, जानिए कहां कितने प्रतिशत हुई वोटिंग

Tags

Share this story