Census In India: अगले साल से जनगणना की है तैयारी! केंद्र सरकार का बड़ा निर्णय

 
Census In India: अगले साल से जनगणना की है तैयारी! केंद्र सरकार का बड़ा निर्णय

Census In India: कोरोना महामारी के कारण टाली गई जनगणना को लेकर केंद्र सरकार ने नई योजना बनाई है। सूत्रों के अनुसार, अगले साल 2025 से जनगणना शुरू होकर 2026 तक चलेगी। इस बार जनगणना के चक्र में भी बदलाव किया गया है, जिसके तहत अब हर दशक के मध्य में जनगणना होगी, जैसे 2025, 2035, 2045। यह नया चक्र सरकार की जनगणना प्रक्रिया में स्थिरता लाने के उद्देश्य से लाया जा रहा है।

जनगणना के लिए तैयारियां जारी, तारीख का इंतजार

2025 में शुरू होने वाली जनगणना की तैयारी महारजिस्ट्रार द्वारा जारी है, हालांकि अभी इसकी शुरुआत की तारीख तय नहीं हुई है। जनगणना में करीब 2 साल का वक्त लग सकता है। इसके साथ ही सरकार कुछ नीतिगत फैसले लेने पर भी विचार कर रही है ताकि प्रक्रिया को प्रभावी बनाया जा सके।

WhatsApp Group Join Now

जनगणना के बाद होगा लोकसभा सीटों का परिसीमन

जनगणना पूरी होने के बाद 2028 तक लोकसभा सीटों का परिसीमन भी संभावित है। विपक्षी दलों द्वारा जातिगत जनगणना की मांग भी उठाई जा रही है, लेकिन इस पर सरकार ने अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है।

इस बार पूछे जा सकते हैं विशेष सवाल

इस जनगणना में धर्म और वर्ग के साथ संप्रदाय से जुड़े सवाल भी शामिल हो सकते हैं। सूत्रों के अनुसार, कुछ राज्यों में वर्गों के भीतर अलग-अलग संप्रदायों की पहचान करने की मांग हो रही है। जैसे, कर्नाटक के लिंगायत समुदाय और अनुसूचित जाति में वाल्मीकि, रविदासी जैसे उपसमूहों की गणना। सरकार जनगणना में इस अतिरिक्त सवाल पर भी विचार कर रही है।

Tags

Share this story