केंद्र सरकार ने 54 चीनी ऐप्स पर लगाया बैन, सुरक्षा के लिए खतरा का हवाला

 
केंद्र सरकार ने 54 चीनी ऐप्स पर लगाया बैन, सुरक्षा के लिए खतरा का हवाला
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) के शीर्ष सूत्रों के अनुसार केंद्र सरकार ने 54 चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया है जो भारत की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करते हैं. जून 2020 से केंद्र सरकार ने लगभग 224 चीनी स्मार्टफोन ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया है, जिसमें TikTok, Shareit, WeChat, Helo, Likee, UC News, Bigo Live, UC Browser, ES File Explorer और Mi Community जैसे लोकप्रिय एप्लिकेशन शामिल हैं. मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार 54 ऐप की सूची में कुछ ऐसे भी शामिल हैं जिन्हें भारत सरकार ने पहले भी प्रतिबंधित कर दिया था लेकिन खुद को रीब्रांड करके नए नामों के तहत इन्हें फिर से लॉन्च किया गयाथा. आधिकारिक पुष्टि होने पर और मूल देश स्थापित करने के बाद एक बार फिर ऐप्स को बैन करने के आदेश जारी किए गए हैं. मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि इनमें से कई ऐप या तो मालिशियस सॉफ़्टवेयर चलाने के लिए जाने जाते हैं या यूजर्स की सहमति के बिना सीधे चीन स्थित डेटा केंद्रों को यूजर्स की जानकारी भेजते हैं. यूजर्स को इन चीनी ऐप्स की पहचान करने में मदद करने के लिए MeitY जल्द ही प्रतिबंधित ऐप्स की पूरी सूची जारी करने की संभावना है. बता दें कि इससे पहले Garena Free Fire भी गूगल प्ले स्टोर से गायब हो गया था जिसके बाद अटकले लगाई जा रही थी इसे भारत में बैन कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें : पॉपुलर मोबाइल वीडियो गेम Garena Free Fire भारत में बैन ? Google प्ले स्टोर से हुआ अचानक गायब

Tags

Share this story