नहीं रुकेगा सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट का काम, हाई कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं पर एक लाख का लगाया जुर्माना

 
नहीं रुकेगा सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट का काम, हाई कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं पर एक लाख का लगाया जुर्माना

कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर के चलते दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) ने सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट (Central Vista Project) की सभी निर्माण गतिविधियों को रोकने का निर्देश देने वाली याचिका को खारिज कर दिया है. अब यह काम आगे भी निरंतर जारी रहेगा. इसके साथ ही हाई कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं पर एक लाख रुपये (One lakh) का जुर्माना भी लगाया है. आन्या मल्होत्रा की याचिका पर हाई कोर्ट ने 17 मई को सुनवाई कर फैसला सुरक्षित रख लिया था.  

आपको बता दें कि नरेंद्र मोदी की सरकार का यह महात्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है. सेंट्रल विस्टा परियोजना के तहत एक नए संसद भवन और नए आवासीय परिसर का निर्माण किया जाएगा. इस प्रोजेक्ट की घोषणा सितंबर 2019 में कर दी गई थी. इसके बाद 10 दिसंबर 2020 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस परियोजना की आधारशिला रखी थी.

WhatsApp Group Join Now

सामाचार एजेंसी एनआई के मुताबिक दिल्ली हाई कोर्ट ने कोरोना वायरस की दूसरी लहर के मद्देनजर सेंट्रल विस्टा एवेन्यू पुनर्विकास परियोजना की सभी निर्माण गतिविधियों को निलंबित करने का निर्देश देने वाली याचिका को खारिज कर दिया है. इसके साथ ही अदालत ने याचिकाकर्ताओं पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया और कहा कि यह एक प्रेरित याचिका है. आपको बता देंं कि यह एक जनहित याचिका नहीं थी.

https://twitter.com/ANI/status/1399231722185576449

महामारी के दौरान काम रोकने की थी मांग

दिल्ली हाई कोर्ट में दायर की गई याचिका में कहा गया था कि कोरोना महामारी के चलते सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने की मंजूरी नहीं होनी चाहिए. क्योंकि ऐसे में वहां काम कर रहे लोगों की जान को खतरी हो सकता है. मामले की सुनवाई के दौरान सरकार की तरफ से पेश हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने इस याचिका को पहले ही खारिज करने की मांग की थी.वहीं, सुनवाई के दौरान सरकार की तरफ से कहा गया था कि काम के दौरान कोरोना के सभी नियमों का पालन किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: युद्ध में लापता 400 सैनिकों को भारत में खोजेगा अमेरिका

Tags

Share this story