गन्ना किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी! केंद्र ने गन्ने का बढ़ाया समर्थन मूल्य, जानें कितना मिलेगा लाभ

 
गन्ना किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी! केंद्र ने गन्ने का बढ़ाया समर्थन मूल्य, जानें कितना मिलेगा लाभ

गन्ना किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है, केंद्र सरकार ने गन्ने का समर्थन मूल्य (FRP) बढ़ाने का ऐलान किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में गन्ने का FRP बढ़ाकर 290 रुपए प्रति क्विंटल घोषित किया गया है. गौरतलब है, ये गन्ने के लिये अब तक का सबसे ऊंचा समर्थन मूल्य है. इससे पहले एफआरपी 285 रुपये प्रति क्विंटल था. यानि कि इसमें प्रति क्विंटल 5 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. बता दें कि गन्ने का FRP वो न्यूनतम मूल्य होता है, जिसपर चीनी मिल के मालिक किसानों से गन्ना खरीदते हैं.

शुगर प्राइस का लगभग 90% गन्ना किसानों को मिलेगा

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि शुगर का एफआरपी 290 प्रति क्विंटल- जो 10 फीसदी रिकवरी पर आधारित होगा. शुगर का 70 लाख टन एक्सपोर्ट होगा. जिसमें से 55 लाख टन हो चुका है. अभी 7.5 फीसदी से 8 फीसदी एथोनॉल की ब्लेंडिंग हो रही है. अगले कुछ साल में ब्लेंडिंग 20 फीसदी हो जाएगा.आज के फैसले के बाद भारत एक मात्र देश होगा जहां शुगर प्राइस का लगभग 90 – 91% गन्ना किसानों को मिलेगा. विश्व के देशों में शुगर प्राइस का 70 से 75% गन्ना किसानों को मिलता.

WhatsApp Group Join Now

सरकार की नीतियों के कारण गन्ना किसानों को उपज की अच्छी कीमत मिलेगी. गन्ने का FRP मूल्य 290 रुपये प्रति क्विंटल होने से किसानों को लागत का 87% रिटर्न मिलेगा. इथेनॉल उत्पादन, चीनी निर्यात को बढ़ावा, बफर स्टॉक के माध्यम से शुगर इंडस्ट्री को पैसा देना, इस प्रकार के निर्णयों से सुनिश्चित किया गया कि गन्ना किसानों को समय से भुगतान मिले. सरकार के मुताबिक इस फैसले से 5 करोड़ गन्ना किसानों को फायदा होगा. वहीं, इससे शुगर मिलों और इस काम से जुड़े अन्य लोगों को 5 लाख मजदूरों को भी फायदा होगा.

ये भी पढ़ें: किसानों को सालाना मिलेंगे 6 हज़ार रुपए! जानें क्या है ‘PM Kisan Samman Nidhi Yojana’

Tags

Share this story