PM Kisan Samman Nidhi Yojana: फर्जीवाड़े कर किस्त ले रहे अपात्र किसानों पर सरकार लेगी एक्शन, भेजा नोटिस

 
PM Kisan Samman Nidhi Yojana: फर्जीवाड़े कर किस्त ले रहे अपात्र किसानों पर सरकार लेगी एक्शन, भेजा नोटिस

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत गलत तरीके से किस्त उठाने वाले अपात्र किसानों के विरुद्ध जल्द अब सरकार एक्शन लेने जा रही है. आपको बता दें कि विभाग ने इन अपात्र किसानों को नोटिस जारी कर पीएम किसान का पैसा जमा कराने के आदेश दिए हैं. फर्जीवाड़े में पति-पत्नी से लेकर मृतक किसान, टैक्सपेयर्स, पेंशनधारक, गलत खाते में धनराशि फंड ट्रांसफर, गलत आधार आदि के मामले शामिल हैं.

राज्य करेंगे लाभार्थियों की पहचान

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने एक सवाल के जवाब में कहा है कि पीएम किसान योजना के लिए लाभार्थियों (pm kisan beneficiary status) की पहचान राज्‍यों की जिम्‍मेदारी है. इसी वजह से जब सं‍बंधित लाभार्थियों का सत्‍यापित डेटा राज्यों की ओर से पीएम किसान पोर्टल पर अपलोड किया जाता है, उसके बाद ही पैसा सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में डाला जाता है.

WhatsApp Group Join Now

देश में 42 लाख से अधिक अपात्र उठा रहे हैं किस्त

देश में 42 लाख से अधिक अपात्र लोगों ने गलत तरीके से पीएम किसान के तहत 2000-2000 रुपये की किस्त के रूप में 2,900 करोड़ रुपये का चूना सरकार को लगा चुके हैं. यह जानकारी खुद केंद्रीय कृषिमंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने संसद में एक सवाल के जवाब में दी थी. बता दें इस योजना के तहत केंद्र सरकार सालाना 6000 रुपये की राशि किसानों के खातों में 2000-2000 रुपये के तीन किस्तों में डायरेक्ट ट्रांसफर करती है.

मृतक किसान भी उठा रहे हैं किस्त

अपात्र लाभार्थियों की इस बड़ी संख्या में सबसे ज्यादा 3, 86,000 गलत खाते या फर्जी आधार वालों की है. दूसरे नंबर पर इनकमटैक्स पेयर्स हैं. इनकी संख्या 2,34,010 है. वहीं 32,300 लाभार्थी ऐसे हैं, जो पहले ही स्वर्ग सिधार गए हैं. इसके बावजूद हर साल 2000-2000 की तीन किस्तें उठा रहे हैं. वहीं अन्य वजह से अपात्रों की संख्या भी 57,900 है.

नकद जमा करनी होगी धनराशि

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पैसे लेने वाले अपात्र किसानों को उप कृषि निदेशक कार्यालय में नकद जमा करनी होगी. धनराशि जमा करने पर उन्हें रसीद दी जाएगी. बाद में विभाग शासन के खाते में ये धनराशि जमा कर ऑनलाइन पोर्टल (pm kisan samman nidhi portal) पर फीडिंग के साथ ही किसान का डाटा डिलीट कराएगा.

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने शुरू की वाहन स्क्रैपिंग नीति, युवाओं से किया स्टार्टअप्स से जुड़ने का आग्रह

Tags

Share this story