Pensioners Forum Kanpur ने CGHS medical card delay पर जताई नाराज़गी, अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन

 
Pensioners Forum Kanpur ने CGHS medical card delay पर जताई नाराज़गी, अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन

कानपुर, 28 मार्चPensioners Forum Kanpur ने CGHS medical card delay और चिकित्सा कार्ड न बनने के कारण पेंशनर्स को अस्पतालों में हो रही परेशानियों को लेकर तीखी आपत्ति जताई है। फोरम के महासचिव आनंद अवस्थी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने सीजीएचएस के अतिरिक्त निदेशक श्री लाल नारायण से मुलाकात की और एक ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में कहा गया कि कई रिटायर्ड कर्मचारी आज तक अपना वैध CGHS medical card नहीं बनवा पाए हैं, जिससे उन्हें अस्पतालों में भर्ती होने में गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। एक मामले में तो एक व्यक्ति की मृत्यु के बाद भी सिर्फ medical card not issued होने की वजह से शव को उठाने तक में देरी हुई क्योंकि कर्मचारी मदद करने से इनकार कर रहे थे।

WhatsApp Group Join Now

फोरम ने बताया कि CGHS कार्यालयों में कई संविदा व अस्थायी कर्मचारी होने के बावजूद, CGHS negligence news बढ़ती जा रही है। उन्होंने मांग की कि ऐसे सभी पेंशनर्स जिनका कार्ड अब तक नहीं बना है, उनके कार्ड तुरंत बनाए जाएं और hospital coordination बेहतर किया जाए।

ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि अस्पतालों द्वारा medical card authorization की ज़रूरत के चलते मरीजों को भर्ती नहीं किया जा रहा है और न ही किसी अस्पताल ने अब तक आधिकारिक रूप से फोरम की सूचना का पालन किया है। 28/06/2024 को भेजे गए पत्र का भी कोई उत्तर नहीं मिला।

Pensioners grievance redressal को लेकर फोरम ने सख्त कार्रवाई की मांग की और चेतावनी दी कि यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा।

इस प्रतिनिधिमंडल में  सत्यनारायण अपर महामंत्री, बी एल गुलबिया, रविन्द्र कुमार मधुर, आर पी वर्मा, ए के निगम, सुभाष भाटिया, अवधेश श्रीवास्तव, ताराचंद, बीपी श्रीवास्तव, आदि प्रमुख थे।

Share this story

From Around the Web