Bageshwar Dham के महाराज धीरेन्द्र शास्त्री को शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने दी चुनौती! कहा- जोशीमठ में आई आपदा रोककर दिखाएं
Bageshwar Dham के पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की इन दिनों खूब चर्चा है. विवादों के बीच बिलासपुर में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने बड़ा बयान दिया है. दरअसल पिछले कुछ समय से जोशीमठ में हर जगह दरारें आ रही हैं जिसे लेकर हर कोई चिंतित है. दरारों की वजह से वहां के लोग डरे और सहमे हैं.
उन्होंने बागेश्वर धाम सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि ''वे जोशीमठ आकर धसकती हुई जमीन को रोककर दिखाएं, तब हम उनके चमत्कार को मान जाएंगे. वो जोशीमठ को जोड़ दें, हम फूल बिछाकर उनको ले आएंगे और फिर झुककर के पलकों पर बिछा करके उनको वापस करेंगे.
Bageshwar Dham के पंडित धीरेन्द्र को मिली चुनौती
शंकराचार्य ने हाथ की सफाई करने वालों को भी निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि एक नारियल जो हम पहले से लेकर आए हैं, उसमें से चुनरी निकाल दे या सोना निकाल दें. इससे जनता का क्या भला होगा? जो चमत्कार हो रहा हैं, जनता की भलाई में हो या जनता की भलाई में कुछ होगा तो हम जय जय कार करेंगे.
वहां के लोकल लोगों का मानना है कि जो दरारें आ रही हैं उसकी वजह ब्लास्ट है. नीचे से जो दो टनल निकाली जा रही है. दो कंपनियों की बड़ी टनल निकाली जा रही हैं. उन्हीं के साथ ऑल वेदर रोड के नाम पर सड़क पर ब्लास्ट हो रहे हैं. सड़क बनाने के लिए बहुत सारे अंधाधुंध ब्लास्ट हो रहे हैं, तो इस वजह से यह समस्या आ रही है.
इसे भी पढ़ें: Bageshwar Dham के महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के समर्थन में आए योगगुरू रामदेव, दिया ये बयान