जिला तैराकी प्रतियोगिता में छाए चैंपियंस एक्वेटिक एकेडमी के तैराक, हर ग्रुप में दिखाया दम

 
जिला तैराकी प्रतियोगिता में छाए चैंपियंस एक्वेटिक एकेडमी के तैराक, हर ग्रुप में दिखाया दम

सिद्धार्थ राव, बहादुरगढ। एचएल सिटी में आयोजित झज्जर जिला तैराकी प्रतियोगिता में चैंपियंस एक्वेटिक अकेडमी के तैराकों ने सबसे ज्यादा मैडल हासिल किए हैं। सीनियर, जूनियर और सब जूनियर ग्रुप्स में सीएए अकेडमी छाई रही। प्रतियोगिता का शुभारंभ वार वेटरन  ,1971 युद्ध में संग्राम मैडल और स्पेशल ड्यूटी मैडल विजेता महेंद्र पहलवान ने किया। उन्होंने सिटी बजाकर तैराकी प्रतियोगिता के इवेंट्स की शुरुवात करवाई। महेंद्र पहलवान ने तैराकों को नशे और बुरी आदतों से दूर रहकर सात्विक और पौष्टिक खाना खाने व लग्न से कोचों के मार्गदर्शन में पूरी मेहनत करने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि अनुशासन में रहकर मेहनत करने वाला खिलाड़ी ही सफलता हासिल करता है। हरियाणा तैराकी संघ के महासचिव अनिल खत्री भी प्रतियोगिता के दौरान विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। उन्होंने और वार वेटरन संग्राम मैडल और  स्पेशल ड्यूटी मैडल विजेता महेंद्र पहलवान ने विजेता तैराकों को मैडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया। जिला तैराकी संघ के प्रधान विजय गहलावत(एसीपी) और सचिव सुनील कादयान ने बताया की सीनियर ग्रुप में करीबन 30, जूनियर ग्रुप्स में करीबन 80 और सब जूनियर ग्रुप्स में करीबन 50 तैराकों ने भाग लिया। लड़के और लड़कियों ने अपने अपने ग्रुप्स में बेहतरीन तैराकी स्किल्स का प्रदर्शन करते हुए मैडल हासिल किया। जिला तैराकी प्रतियोगिता में फ्री स्टायल, ब्रेस्टस्ट्रोक, बटरफ्लाई, बैक्स्ट्रोक ,इंडिविजुअल मेडले में अलग अलग ग्रुप्स के तैराकों ने अपने जौहर दिखाए हैं ।अनिल खत्री ने बताया कि जिला तैराकी प्रतियोगिता के विजेता तैराकों को ही राज्य प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा। उन्होंने बताया कि सीनियर नेशनल तैराकी प्रतियोगिता के लिए हरियाणा की टीम का ट्रायल भी चैंपियंस एक्वेटिक अकेडमी के स्विमिंग पूल पर ही किया जाएगा। इसके लिए 3 जून को ट्रायल आयोजित किये गए हैं। ट्रायल में भाग लेने के लिए भी तैराक का हरियाणा तैराकी संघ के पास वैलिड रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है।  इस मौके पर हरियाणा तैराकी संघ के सदस्य सुरेश जून, अजीत सिंह धनखड़, सुनील खत्री, विकास, तैराकी सीनियर कोच साई जाधव, पदमपाल, साहिल शर्मा, कृष्णमुरारी, विशाल, बंटी, हर्ष कौशिक, अभिषेक तोमर, बलवान कादयान, प्रदीप, सोहन, सत्यनारायण दादा, दिनेश खत्री और योगिता सहित काफी संख्या में अभिभावक और खेल प्रशंसक मौजूद रहे।

  • 1971 युद्ध में संग्राम मैडल विजेता महेंद्र पहलवान रहे मुख्यातिथि

* 3 जून को सीनियर नेशनल के लिए हरियाणा की टीम का होगा चयन

* एचएल सिटी के चैंपियंस एक्वेटिक एकेडमी के पूल पर होगा चयन

Tags

Share this story