Chandigarh University: एक छात्रा ने 60 लड़कियों का नहाते हुए वीडियो किया वायरल, जानें क्या है पूरी खबर

 
Chandigarh University: एक छात्रा ने 60 लड़कियों का नहाते हुए वीडियो किया वायरल, जानें क्या है पूरी खबर

Chandigarh University: मोहाली में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की एक छात्रा ने 60 छात्राओं का नहाते हुए वीडियो वायरल कर दिया। इस घटना से दुखी होकर 8 छात्राओं ने आत्महत्या करने की कोशिश की है। छात्रा ने अश्लील वीडियो बनाकर एक युवक को भेज दिया और उस युवक ने वायरल कर दिया। मामले में आरोपित छात्रा को हिरासत में ले लिया गया है।

Chandigarh University में हॉस्टल के बाहर खूब हुआ बवाल

आरोपित छात्रा काफी समय से अन्य छात्राओं की नहाते हुए वीडियो बना रही थी और शिमला के एक युवक को भेज रही थी। युवक ने यह वीडियो इंटरनेट पर डाल दी। छात्राओं ने जब इंटरनेट पर अपनी वीडियो देखी तो वह दंग रह गई। वीडियो वायरल होने के बाद 8 छात्राओं ने आत्महत्या का प्रयास किया। घायल छात्राओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी प्रबंधन स्टूडेंट्स पर मामला दबाने का दवाब बना रहा है।

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ANI/status/1571356451280687106?s=20&t=6r4ERWNyJM4jINvCgz6mSA

SSP मोहाली ने इस घटना के बारे में कहा कि यह मामला एक छात्रा के द्वारा अन्य छात्राओं का वीडियो शूट करने का है। इस मामले में FIR दर्ज कर आरोपी छात्रा को हिरासत में ले लिया गया है। इस घटना से संबंधित किसी की भी मौत की कोई सूचना नहीं है। मेडिकल रिकॉर्ड के अनुसार किसी के भी द्वारा आत्महत्या करने की कोई सूचना नहीं मिली है।

Chandigarh University: एक छात्रा ने 60 लड़कियों का नहाते हुए वीडियो किया वायरल, जानें क्या है पूरी खबर

बवाल होने पर शिक्षा मंत्री ने की शांति की अपील

पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने ट्वीट करके छात्रों से शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि किसी भी दोषी को बख़्शा नहीं जाएगा।यह मामला बेहद संवेदनशील है और माताओं-बहनों के सम्मान से जुड़ा हुआ है, मीडिया समेत हम सभी को सचेत रहने की ज़रूरत है।

https://twitter.com/harjotbains/status/1571334052560670720?s=20&t=EBAN6qlIp1aaW-8Cjm3Pew

आक्रोशित स्टूडेंट्स ने शनिवार देर रात चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी को घेर लिया और वी फार जस्टिस की नारेबाजी करने लगे। बताया जा रहा है की जिस युवती ने वीडियो बनाए हैं उसे हास्टल के एक कमरे में बंद करके रखा गया है, ताकि उस पर हमला न हो जाए। हंगामा इतना बढ़ गया कि मुख्य गेट बंद कर करना पड़ा, वहीं पुलिस फोर्स को मौके पर बुलाया गया। भड़के स्टूडेंट्स ने पीसीआर गाड़ियां भी पलटा दी और पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।

इसे भी पढ़ें: Lakhimpur Kheri Murder Case: निघासन के बाद अब पडरिया में घर में घुसककर छेड़छाड़-मारपीट करने से युवती की हुई मौत

Tags

Share this story