Chandra Shekhar Aazad: भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद पर यूपी के देवबंद में जानलेवा हमला, बदमाशों ने मारी गोली

 
Chandra Shekhar Aazad: भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद पर यूपी के देवबंद में जानलेवा हमला, बदमाशों ने मारी गोली

Chandra Shekhar Aazad Attacked: आजाद समाज पार्टी भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद पर यूपी के सहारनपुर के देवबंद में जानलेवा हमला हुआ है। बताया जा रहा है कि  उन्हें बदमाशों ने गोली मारी है गनीमत रही कि उन्हें गोली लगी नहीं।

चंद्रशेखर आजाद को हॉस्पिटल में कराया एडमिट

हमले के बाद चंद्रशेखर आजाद को इलाज के लिए तुरंत सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरे मामले की एसएसपी डॉ विपिन टाडा सहारनपुर ने डीजीपी विजय कुमार को फोन पर जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि उनकी स्थिति ठीक है।

https://twitter.com/AHindinews/status/1674039531815981062?s=20

चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि हमारे साथ के लोग हादसे के वक्त आस पास थे. हादसे से मैं काफी डर गया। मैंने स्थानीय पुलिस प्रशासन से सहायता के लिए मदद भी मांगी थी. उन्होंने हमलावरों को लेकर कहा कि मुझे ठीक से याद नहीं है लेकिन मेरे लोग उन्हें पहचान लेंगे। उनकी कार सहारनपुर की ओर चली गई। हमने यू-टर्न ले लिया. घटना के समय मेरे छोटे भाई सहित हम पांच लोग कार में थे।

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/AHindinews/status/1674044899291987973?s=20

आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग 

भीम आर्मी ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि चंद्रशेखर आजाद को सुरक्षा मिलनी चाहिए है। वहीं घटना पर आरएलडी के स्थानीय विधायक मदन भैया ने बताया कि अभी उनकी हालत खतरे से बाहर है और इलाज चल रहा है।

Tags

Share this story