पंजाब के नए CM होंगे Charanjeet Singh Channi, सियासी अटकलों पर लगा विराम

 
पंजाब के नए CM होंगे Charanjeet Singh Channi, सियासी अटकलों पर लगा विराम

पंजाब (Punjab) में सियासी अटकलों पर विराम लगाते हुए नए सीएम के नाम का ऐलान कर दिया गया है. अब पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjeet Singh Channi) बनाए गए हैं. अब वह कैप्टन अमरिंदर सिंह की जगह पर नए सीएम चुने गए हैं. आपको बता दें कि चरणजीत सिंह चन्नी को निर्विरोध विधायक दल का नेता चुना गया है. इस बात की जानकारी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने ट्वीट कर दी है.

आपको बता दें कि चरणजीत सिंह चन्नी थोड़ी ही देर में गवर्नर हाउस में जाकर राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित से मिलेंगे. इसके बाद वह चरणजीत सिंह चिन्नी राजभवन जाएंगे. वहीं अब चरणजीत सिंह चन्नी के सीएम बनने पर लोगों में खुशी का माहौल है. साथ ही लोग उन्हें बधाइया दे रहे हैं.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ANI/status/1439563569935257602

बता दें कि चंडीगढ़ स्थित विधायक दल की बैठक में चिन्नी के नाम पर मुहर लगाई गई थी. चरणजीत सिंह चन्नी अब राज्यपाल से मिलने के बाद पंजाब में सीएम का पद संभालेंगे. दरअसल, पंजाब कांग्रेस के सीनियर दलित सिख नेता चरणजीत सिंह चन्नी है. उन्हें राहुल गांधी का बेहद खास माना जाता है. कांग्रेस ने दूसरी बार किसी दलित को सीएम की कुर्सी पर बिठाया है. इससे पहले कांग्रेस ने राजस्थान में जगन्नाथ पहाड़िया को मुख्यमंत्री बनाया गया था. वहीं विधायक दल की बैठक में उन्हें निर्विरोध सीएम चुना गया है.

ये भी पढ़ें: Sonu Sood के दफ्तरों पर IT रेड और बिहार में 900 करोड़ के ट्रांजेक्शन का है आपस में लिंक? टाइमिंग पर उठ रहे सवाल

Tags

Share this story