Cheap Foreign Trips: बेहद कम कीमत में आप भी कर सकते हैं विदेश की सैर

 
Cheap Foreign Trips: बेहद कम कीमत में आप भी कर सकते हैं विदेश की सैर

घूमने फिरने के शौकीन लोग विदेशों में जाने का सपना जरुर संजोते हैं. अगर भारतीयों की ही बात करें तो हमारे यहां तो विदेश जाना मतलब कोई बहुत ही ज्यादा बड़ी बात मानी जाती है. हनीमून पर जाने वाले कपल्स भी भारत से बाहर निकलकर दूसरे देश की यात्रा करने की प्लानिंग करते हैं.

हालांकि प्लानिंग करना अलग बात है और वहां पर सच में जाना अलग बात. लेकिन हम आपको बताएंगे उन देशों के बारे में जहां पर आप 20 हजार रुपये में एक हफ्ते तक रहना खाना और एजॉय करके लौट सकते हैं.
दुनिया में ऐसे कई देश हैं जहां पर इंडियन करेंसी बहुत मजबूत है.

हां वो बात अलग है कि जब भी भारतीय करेंसी की तुलना होती है तो हम उसे अमेरिकी डॉलर से ही कंपेयर करते हैं और फिर निराश हो जाते हैं. दुनिया में ऐसे कई देश हैं जहां पर एक हफ्ते का खर्चा 20 से 25 हजार में आराम से निपट सकता है और इसकी वजह है उन देशो में भारतीय करेंसी की मजबूती.

WhatsApp Group Join Now

Srilanka

भारत के दक्षिण में बसे इसे छोटे से देश की अपार सुंदरता आपको यहीं पर रह जाने के लिए आकृषित कर देगी. वैसे भी श्रीलंका के साथ तो पुरातन इतिहास भी रहा है. भारतीय धर्मग्रंथों में भी श्रीलंका के बारे में कई बार जिक्र है. श्रीलंका में एक रुपये की कीमत 2.36 श्रीलंकन रुपये है. इस देश की खूबसूरती ही इसकी सबसे बड़ी खूबी है.

Belarus

इस लिस्ट में रुस के पड़ोसी देश बेलारुस का नाम भी शामिल होता है. बेलारुस में अगर करेंसी की बात करें तो भारत के एक रुपये की कीमत 286.71 बेलारुसियन रुबल है. जाहिर है इस लिहाज से देखा जाए तो आप कम पैसों में इस देश की यात्रा कर सकते हैं . बीच, मोन्युमेंट्स और शांति के बीच आप इस देश की कई खूबसूरत जगहों का आनंद ले सकते हैं और हां वो भी आपके बजट में. इस देश में आने के बाद आपकी जेब ज्यादा ढीली नहीं होगी.

Vietnam

वियतनाम में भारत के 100 रुपये की कीमत 31 हजार 825 रुपये वियतनामी डोंग हैं. यानि एक रुपये की कीमत 318 वियतनामी डोंग के आसपास. वियतनाम एक बेहद खूबसूरत जगह है. आप देखेंगे तो कहेंगे कि ये देश प्रकृति के बहुत करीब सा नजर आता है.

वियतनाम में रेन फॉरेस्ट की तादाद बहुत अच्छी है जिस वजह से वहां का मौसम सुहावना रहता है. इस देश में नदिया भी है जिसके कारण इसे पानी का देश भी कहा जाता है. यहां के हाईफोंग और हनोई जैसे शहर फेमस हैं. शांति प्रिय जगह जाना चाहते हैं और वो भी अपने बजट में तो आप इस देश जा सकते हैं. यहां पर एक हफ्ते के रहने का आपका खर्च 20 हजार में निपट सकता है.

Indonesia

हनीमून जाने वाले कपल्स के लिए इंडोनेशिया का बाली द्वीप सबसे पहली पंसद होता है. हालांकि जो लोग यहां जाने के बारे में सोचकर ही बैठ जाते हैं उनको हम बता दें कि यहां पर भारतीय करेंसी बहुत मजबूत स्थिति में है. इसीलिए यहां घूमना आपके बजट में आराम से आ सकता है. बाली, जावा और सुमात्रा जैसे तमाम सुंदर द्वीपों वाला देश इंडोनेशिया सुदूर पूर्व में ऑस्ट्रेलिया के पास है.

हर साल लाखों की तादाद में लोग इंडोनेशिया घूमने के लिए जाते हैं. यहां पर एक रुपये की कीमत 191 इंडोनेशियन रुपइया है. दिलचस्प बात तो ये है कि यहां पर भारतीयों को वीजा भी मुफ्त में मिल जाता है. खूबसूरत मंदिर, परंपराओं से लबरेज और सैलानियो से पटे पड़े समुंद्री बीच इसे और भी आकृषित बनाते हैं यहां पर एक हफ्ते तक रुकने, खाने पीने का खर्चा 26 हजार तक आ सकता है.

Hungary

अगर आप यूरोप घूमना चाहते हैं तो आप बेहद कम पैसों में हंगरी का सफर करके आ सकते हैं. हंगरी में घूमने लायक बहुत सी जगहे हैं. यहां पर एक रुपये की कीमत 4 हंगेरियन फोरिंट हैं.

Tags

Share this story