कोरोनाकाल में शेफ संजीव कपूर अब डॉक्टर्स को खिलाएंगे पौष्टिक भोजन, नई पहल

 
कोरोनाकाल में शेफ संजीव कपूर अब डॉक्टर्स को खिलाएंगे पौष्टिक भोजन, नई पहल

देश के प्रतिष्ठित शेफ संजीव कपूर ने एशिया के सबसे बड़े अहमदाबाद स्थित सिविल अस्पताल के कोरोना वॉरियर्स चिकित्सकों को भोजन उपलध कराने का बीड़ा उठाया है. कोरोना काल की इस गंभीर आपदा में शेफ संजीव ने प्रतिदिन तीन समय भोजन देने के लए शहर में 12 शेफ भी नियुक्त किए हैं.

अहमदाबाद सिविल अस्पताल के अधीक्षक डॉ. जेवी मोदी ने बताया कि दो दिन पहले संजीव कपूर ने सिविल अस्पताल के डॉक्टरों को भोजन प्रदान करने का प्रस्ताव दिया था. उनकी भावनाओं की कद्र करते हुए अस्पताल प्रबंधन ने उनका प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है.

इस संबंध में संजीव कपूर का मानना है कि अगर चौबीसों घंटे कोरोना रोगियों की सेवा करने वाले डॉक्टर समय पर और गुणवत्तापूर्ण भोजन मिलने से वे और उर्जावान होंगे और मरीजों की सेवा अधिक उत्साह से कर सकेंगे.

WhatsApp Group Join Now

ये भी पढ़ें: नितिन गडकरी को मिले कोरोना से जंग का ज़िम्मा; सांसद स्वामी की पीएम मोदी को सलाह

Tags

Share this story