Chehre Trailer: का ट्रेलर हुआ आउट, फिल्म में दिखी Rhea Chakraborty की झलक

  
Chehre Trailer: का ट्रेलर हुआ आउट, फिल्म में दिखी Rhea Chakraborty की झलक

Chehre Trailer: बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और इमरान हाशमी (Emran Hashami) की आने वाली फिल्म 'चेहरे' (Chehre) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म के ट्रेलर का सभी को बेसब्री से इंतजार था.

इसकी वजह बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया (Rhea Chakraborty) थीं, हर कोई यह जानना चाहता थाकि आखिर रिया चक्रवर्ती फिल्म का हिस्सा हैं या नहीं. दरअसल इससे पहले सामने आए पोस्टर में रिया को नहीं दिखाया गया. लेकिन अब फिल्म का ट्रेलर आ गया है और इसी के साथ रिया चक्रवर्ती के नाम पर सस्पेंस भी खत्म हो गया है.

Chehre Trailer:

https://www.youtube.com/watch?v=NGlcDRVDUs8


बता दें कि फिल्म (Chehre) के ट्रेलर में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और इमरान हाशमी (Emraan hashmi) लीड रोल में नजर आ रहे हैं. ट्रेलर में खतरनाक खेल चल रहा है, जिसमें कोर्टरूम ड्रामे को दिखाया गया है. ट्रेलर में एक वकीलों का समूह नजर आ रहा है, जिसका हिस्सा बिग बी, अन्नू कपूर और रघुबीर यादव भी हैं.

ये सभी मिलकर एक कोर्ट जैसा माहौल तैयार करते हैं, जहां फैसला सुनाया जाना है. साथ ही न्यान न मिलने की बात ट्रेलर में लगातार कही जा रही है. इस बीच उनके साथ इमरान हाशमी भी जुड़ते हैं और उन्हें अमिताभ बच्चन अपने इस खेल में आरोपी बना देते हैं.


जैसे-जैसे रात बीतती है, ये खेल एक नया मोड़ ले लेता है. इस बीच कई छिपे हुए सच बाहर आते हैं और बातें परत दर परत खुलती हैं. यही नहीं रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) जो इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं उनकी भी झलक ट्रेलर में देखने को मिलती है.

जिसमें वे इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) से बात करती नजर आती हैं. फिलहाल सस्पेंस से भरे हुए इस ट्रेलर को देखने के बाद यही लग रहा है कि फिल्म धमाकेदार होने वाली है.

ये भी पढ़ें: Adhyayan Suman का खुलासा, कहा- ब्रेकअप के बाद ऐसी हो गई थी हालत

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी