Chennai: पलक झपकते ही कैब ड्राइवर के अकाउंट में आये 9 हजार करोड़ रुपये, फिर शख्स ने किया ये 

 
Chennai: पलक झपकते ही कैब ड्राइवर के अकाउंट में आये 9 हजार करोड़ रुपये, फिर शख्स ने किया ये 

Chennai: अगर कभी आपके खाते में 9 हजार करोड़ रुपये अचानक आ जाये तो आपको केसा लगेगा जाहिर सी बात है आप हैरान हो जायेंगे या फिर आपको ये सब मजाक लगेगा की ऐसा कैसे हो सकता है। लेकि आपको बता दे की एक वयक्ति के साथ ऐसा हुआ है जी है तमिलनाडु के चेन्नई से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. दरअसल, यहां एक कैब ड्राइवर के बैंक खाते में गलती से 9,000 करोड़ रुपये आ गए.मिली जानकारी के मुताबिक ड्राइवर की पहचान राजकुमार के रूप में हुई है, जो पलानी के नेक्करपट्टी का रहने वाला है. आपको बता दें कि जब उनके खाते में पैसे आयी तो उन्हें एक वेरिफ़िकेशन ऐसे में ही मिला जिसे देखकर उनके होश एकदम उड़ गए। 

एक साथ नौ हजार करोड़ रुपये इकट्ठा हुए

जानकारी के मुताबिक, उनके खाते में तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक ने 9,000 करोड़ रुपये जमा कराए थे. जिस दौरान राजकुमार के खाते में पैसे जमा हुए थे, उस दौरान उनके खाते में सिर्फ 105 रुपये थे.शुरुआत में राजकुमार को लगा कि उनके साथ कोई घोटाला हुआ है इसके साथ ही आपको बता दें ये उनके साथ किसी ने मज़ाक किया है लेकिन बाद में पता चला कि यह बैंक की गलती थी उन्होंने जाँच के लिए अपने एक दोस्त को 21, हज़ार रुपये ट्रांसफर किए और इसमें सफल भी बह रहे। 

WhatsApp Group Join Now

दोनों पक्षों में समझौता हो गया

बता दें कि इससे पहले कि वह बाक़ी रक़म निकाल पाते बैंक ने 30 मिनट के भीतर पैसे निकाल लिए अगली सुबह थूथुकुडी के टीएमबी अधिकारियों ने कैब ड्राइवर से संपर्क किया और उसे बताया कि पैसा गलती से जमा हो गया था उन्होंने राजकुमार से और पैसे न निकालने का अनुरोध भी किया और इसके बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया जिसके बाद उनके पैसे उन्हें वापस दे दिए गए

ये भी पड़े:- UP News: अयोध्या में बदमाश अनीस का एनकाउंटर, सरयू एक्सप्रेस में महिला सिपाही पर किया था हमला

Tags

Share this story