Chhath Puja 2024: दिल्ली में 7 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश, CM आतिशी ने की घोषणा
Chhath Puja 2024: दिल्ली सरकार ने छठ पूजा के अवसर पर 7 नवंबर 2024 को सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस फैसले की घोषणा करते हुए कहा कि उन्हें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि दिल्ली के पूर्वांचली भाई-बहन धूमधाम से छठ का त्यौहार मना सकेंगे।
उपराज्यपाल को पत्र के बाद हुआ अवकाश का ऐलान
मुख्यमंत्री आतिशी ने पहले दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को पत्र लिखकर 7 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का अनुरोध किया था। उन्होंने पत्र में बताया कि यह दिन पहले से ही रिस्ट्रिक्टेड अवकाश के रूप में घोषित है, और इसे पूर्णकालिक अवकाश के रूप में बदलने की अपील की। इस अनुरोध के बाद दिल्ली सरकार ने 7 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश का आदेश जारी किया।
मुझे यह बताते हुए ख़ुशी है कि दिल्ली सरकार ने फ़ैसला लिया है कि 7 नवम्बर को छठ के त्यौहार की छुट्टी होगी, कि सभी पूर्वांचली भाई-बहन धूम-धाम से छठ का त्यौहार मना सकें pic.twitter.com/YvQCU5FDbb
— Atishi (@AtishiAAP) November 1, 2024
अधिकारियों के साथ बैठक और तैयारियों की समीक्षा
छठ के सफल आयोजन के लिए मुख्यमंत्री ने दिल्ली जल बोर्ड और राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने छठ पूजा से संबंधित सभी तैयारियों को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारियों को अंतिम समय में किसी भी परेशानी से बचने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने पर जोर दिया।
राजधानी में 1000 से अधिक छठ घाट तैयार
दिल्ली सरकार ने छठ पूजा के लिए 1000 से अधिक घाटों को तैयार किया है। इन घाटों पर साफ पानी, टेंट, बिजली, शौचालय, सुरक्षा, मेडिकल सुविधाएं, पावर बैकअप, और सीसीटीवी कैमरों जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।