Chhattisgarh Budget 2021: महिला शिक्षा को दिया जाएगा बढ़ावा, खुलेंगे तीन नए गर्ल्स कॉलेज
Chattisgarh Budget 2021: छत्तीसगढ़ में शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने का फैसला किया गया है. बजट भाषण के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि सरकार ने लड़कियों के लिए 119 नए अंग्रेजी-माध्यम स्कूल और तीन नए कॉलेज स्थापित करने की योजना बनाई है. दरअसल राज्य का वार्षिक बजट 1 मार्च को पेश किया गया था जो कि महिलाओं और बच्चों के लिए योजनाओं पर केन्द्रित था. इसमें महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए नए स्कूल खोलने का फैसला किया गया है.
राज्य के वित्त मंत्री भी होने के नाते सीएम भूपेश बघेल ने ही वार्षिक बजट पेश किया. छत्तीसगढ़ सरकार ने ‘पढना लिखना अभियान योजना' के तहत 5 करोड़ रुपये से अधिक खर्च करने का फैसला किया है. यह योजना देश में साक्षरता दर को बढ़ाने के लिए वर्ष 2020 में शुरू की गई थी. इस योजना के तहत, सरकार वयस्कों को शिक्षा प्रदान करेगी. इस योजना का उद्देश्य 2030 तक वयस्कों में 100 प्रतिशत साक्षरता प्राप्त करना है
सरकारी स्कीम के तहत खुलेंगे 119 अंग्रजी माध्यम स्कूल
सरकार ने 'स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल स्कीम’ नामक राज्य की शैक्षिक स्कीम के तहत 119 नए अंग्रेजी-माध्यम स्कूलों का प्रस्ताव किया है. राज्य में उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सात नए कॉलेज और तीन गर्ल्स कॉलेज प्रस्तावित किए गये हैं. इसके अलावा, छात्र और छात्राओं के लिए अलग से नौ नए हॉस्टल बनाए जाएंगे
सरकार छह नए कॉलेजों के निर्माण को जारी रखने के लिए और अधिक धनराशि जुटाएगी. राज्य मुख्यमंत्री ने बताया कि 14 महाविद्यालयों में नए स्नातक पाठ्यक्रम शुरू किए गए हैं, और 15 महाविद्यालयों में नए स्नातकोत्तर स्तर के कार्यक्रम भी जल्द शुरू किये जाएँगे
राज्य में नए मेडिकल के निर्माण के लिए 300 करोड़ रुपये का प्रावधान भी किया गया है जिससे कांकेर, कोरबा और महासमुंद में कॉलेज खुलेंगे. छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में एक नया मेडिकल कॉलेज खोलने की योजना भी प्रस्तावित की है. सरकार ने इसके अलावा नया रायपुर में एक राष्ट्रीय स्तर का बोर्डिंग स्कूल खोलने की योजना भी बनाई है
ये भी पढ़ें: JEE Main 2021 Result: झारखण्ड के साकेत झा बने ऑल इंडिया टॉपर, देश में छह छात्रों को 100 परसेंटाइल