Chhattisgarh में कांग्रेस विधायक पर जानलेवा हमला, MLA पर चाकू से किया कई बार वार

Chhattisgarh: कांग्रेस की विधायक छन्नी साहू पर जानलेवा हमला हुआ है, आपको बता दें कि शराबी युवक ने राजनांदगांव जिले के खुज्जी विधानसभा की विधायक पर हमला किया है। इससे विधायक छन्नी साहू के हाथ पर काफी चोट आई है, बता दें कि छन्नी साहू को हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी भी मिल गई है, वहीं आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है लेकिन विधायक की सुरक्षा में हुई चूक पर कई सारे सवाल अब उठा दिए गए हैं।
शराबी ने चाकू से हमला किया
दरअसल पूरा मामला यह रहा की रविवार खुज्जी की विधानसभा की विधायक छन्नी साहू एक कार्यक्रम में जा रही थी, तभी शाम योधरा गांव वह पहुंची थी, जहां पर काफी ज्यादा भीड़ उमड़ गई थी। इसी भीड़ के दौरान उस शराबी ने विधायक पर हमला कर दिया था। इसी दौरान मौके पर मौजूद सो और सुरक्षा कर्मियों ने शराबी को पकड़ा और उसे वहां से बाहर लेकर गए। इसके साथ ही मौके पर मचे हड़कंप के बाद विधायक को नजदीक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां छन्नी साहू का प्राथमिक इलाज किया गया, छन्नी साहू के हाथ में चोट भी लगी है जिस पर पट्टी बांधी गई है।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
स्थानीय लोगों ने बताया कि हमला करने वाले आरोपी का नाम खिलेश्वर सिन्हा है. हमले के तुरंत बाद लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी.इसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार को डोंगरगांव थाने में रखा। इस मामले में अब तक पुलिस की तरफ से कोई खास बयान नहीं आया है, लेकिन अब विधायक की सुरक्षा में इतनी बड़ी चुप के बाद उनकी व्यवस्था पर कई सारे सवाल उठाए गए हैं, और बीजेपी ने इस मामले में कांग्रेस सरकार की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल किए हैं।
BJP ने कांग्रेस सरकार की कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने बयान जारी कर कहा कि अब कांग्रेस का समय आ गया है.की जनता के द्वारा चुने गए प्रतिनिधि भी अब सुरक्षित नहीं रहते हैं, तो आम जनों की स्थिति को क्या ही समझा जा सकता है। अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ चुका है कि अब विधायक जनप्रतिनिधि सुरक्षाकर्मी व्यापारी नेता कोई सुरक्षित नहीं है, उन्हें किसी भी सुरक्षा कर्मी का डर नहीं रहा है वह इतने बड़े विधायक को बीच में आकर कैसे मार सकते हैं यह सुरक्षा पर कई सवाल उठाते हैं।