उत्तराखंड में शियासी हलचल, मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने दिया इस्तीफा

 
उत्तराखंड में शियासी हलचल, मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने दिया इस्तीफा

उत्तराखंड में सियासी हलचल तेज हो गई है. मंगलवार को राज्यपाल बेबीरानी मौर्य से मुलकात के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. दरअसल बीते दिनों उत्तराखंड भाजपा पार्टी के अन्दर अशांति का माहौल बना हुआ था. यह अटकले पहले से ही लगाईं जा रही थी कि शायद रावत ऐसे में अपने पद से हट जाएँगे. बुधवार को नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान किया जाएगा.

आज शाम 4 बजकर 30 मिनट पर मुख्यमंत्री आवास पर रावत ने प्रेस कांफ्रेंस बुलाई और अपने इस्तीफे की घोषणा सार्वजनिक की.

मुख्य्यमंत्री ने अपने कार्यभार पद के लिए सभी का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि "पार्टी ने विचार किया और सामूहिक रूप से यह निर्णय लिया कि अब मुझे किसी और को यह मौका देना चाहिए. 4 साल में 9 दिन कम रह गए. सभी प्रदेश वासियों का धन्यवाद करना चाहता हूं"

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ANI/status/1369243326373761028?s=20

रावत ने आगे कहा, "मैं लंबे समय से पार्टी में काम कर रहा हूं. आरएसएस के स्वयंसेवक के नाते, बीजेपी संगठन मंत्री के नाते. विगत चार वर्षों से पार्टी ने सीएम के रूप में सेवा करने का मौका दिया. यह मेरा परम सौभाग्य रहा है. मेरे जीवन का स्वर्णिम अवसर मेरी पार्टी ने मुझे दिया."

इस मौके पर बंशीधर भगत, धन सिंह रावत भी मौजूद थें. ख़बरों की माने तो उत्तराखंड में मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश अध्यक्ष भी बदला जा सकता है

ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले बाटला हाउस एनकाउंटर को फर्जी बताने वाले मांगें माफी

Tags

Share this story