Child Pornography Case: क्या देशभर में चल रहा Child Pornography का धंधा?

 
Child Pornography Case: क्या देशभर में चल रहा Child Pornography का धंधा?

चाइल्ड पॉर्नोग्राफी केस (Child Pornography Case) में सीबीआई ने 14 राज्यों में अपनी व्यापक कार्रवाई के दौरान 77 ठिकानों पर रेड की। इन राज्यों में गुजरात, पंजाब, बिहार, हरियाणा, राजस्थान और मध्य प्रदेश शामिल है।

जिसमें 83 आरोपियों को निशाना बनाकर यह ऑपरेशन चलाया गया था। करवाई के दौरान परिणामस्वरूप इलेक्ट्रॉनिक डेटा और गैजेट्स की बड़ी खेप जब्त की गई है। ओडिशा में तो CBI टीम के छापेमारी के दौरान ग्रामीणों ने हमला भी कर दिया।

Child Pornography Case: क्या देशभर में चल रहा Child Pornography का धंधा?

इंटरपोल के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में 2017-20 की अवधि में ऑनलाइन बाल यौन शोषण के 24 लाख से अधिक मामले आए हैं, जिस मामले में 80 प्रतिशत पीड़ित 14 साल से कम उम्र की लड़कियां हैं।

साथ ही इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट की मानें तो CBI को 50 से ज्यादा ऐसे गैंग्स की इनफार्मेशन मिली है जो ऑनलाइन बाल यौन शोषण के धंधे से जुड़े हैं। अगर गैंग्स में लोगों की संख्या का जिक्र करे तो करीब 5000 लोग जुड़े हैं

WhatsApp Group Join Now

इन आंकड़ों के सामने आने पर सीबीआई ने भारत में 'ऑनलाइन बाल यौन शोषण सामग्री' (CSAM) के कथित तस्करों के खिलाफ बड़े पैमाने पर करवाई शुरू कर दी।इस मामले में CBI ने 83 लोगों के खिलाफ़ 23 अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं।

https://youtu.be/4BArzXXzyiQ

ये भी पढ़ें: कृषि कानून वापस लेने की घोषणा पर बॉलीवुड सितारों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

Tags

Share this story