Children Vaccination: 15 से 18 साल तक के बच्चे ऐसे बुक करें अपना स्लॉट
Children Vaccination: कोरोना वायरस और उसके नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) से बच्चों को बचाने के लिए आज यानि सोमवार सुबह से 15-18 साल तक के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू कर दिया गया है. आज दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और बिहार समेत अन्य राज्यों में बच्चों को वैक्सीन लगाने का कार्यक्रम आयोजित हो चुका है.
वहीं वैक्सीन लगवाने को लेकर बच्चों में भी काफी उत्साह सा दिख रहा है. इस वजह से ही अब तक 8 लाख से ज्यादा लोग कोविन एप पर अपना रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इसको लेकर कहा है कि आज से 15-18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू हो गया है. आने वाले दिनों में हम एक-एक स्कूल के अंदर बच्चों को वैक्सीन की डोज देने के लिए कैंप लगाएंगे.
राजस्थान में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कोटा में 15-18 साल के बीच के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन कार्यक्रम का उद्घाटन किया. मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में 15-18 साल के बीच के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहा है कि सभी बच्चों से अपील है कि वैक्सीन ज़रूर लगवाएं'.
ऐसे आसानी करें Slot बुक
- सबसे पहले आपको ऑनलाइन स्लॉट बुक करने के लिए COWIN एप पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें.
2. यहां बच्चे को अपने क्षेत्र का पिनकोड डालकर अपना नजदीकी वैक्सीन सेंटर चुनना होगा.
3. इसके बाद बच्चे को अपने बारे में जानकारी देनी होगी.
4. रजिस्ट्रेशन पूरा होते ही मोबाइल पर एक कोड आएगा.
5. फिर बच्चे का आधार कार्ड या स्कूल के कार्ड की डिटेल दें.
6. इसके बाद अपने हिसाब से समय और तारीख चुनकर Slot बुक कर लें.
7. आखिर में Slot बुक होने पर आपके पास मैसज आएगा
John Abraham and his wife test Covid-19 positive| कोरोना से संक्रमित हुए जॉन और उनकी पत्नी
ये भी पढ़ें: इस बीजेपी नेता की पीएम मोदी से मिलते ही हो गई “बहस”, लगाए गंभीर आरोप