MP Metro: भोपाल बना मेट्रो शहर, सीएम शिवराज ने किया ट्रायल रन का शुभारंभ, वीडियो में देखें इसकी खासियतें

MP Metro:मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को भोपाल मेट्रो को हरी झंडी दिखाई। सीएम ने सुभाष नगर से रानी कमलापति स्टेशन तक मेट्रो का सफर किया। इससे पहले सुभाष नगर डिपो में सीएम शिवराज ने कहा, मेट्रो यहीं नहीं रुकेगी। इसका विस्तार कर मंडीदीप भी ले जाएंगे, जरूरत पड़ी तो सीहोर और विदिशा भी ले जाएंगे।सीएम शिवराज ने कहा, मैं बचपन से भोपाल आता था। पहले यहां तांगा चलता था। पहले छोटा सा भोपाल था। तांगे वाला भोपाल था। तांगे से आगे बढ़े तो भट्ट सूअर आए। इसके बाद छोटे ऑटो आएं। टैक्सियां चलीं। फिर स्मार्ट बस चलीं। अब हम सफर तय कर रहे हैं तांगे से लेकर मेट्रो तक का।
परिवहन की नई क्रांति "भोपाल मेट्रो"
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) October 3, 2023
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने हरी झंडी दिखाकर भोपाल मेट्रो के ट्रायल रन का शुभारंभ किया। pic.twitter.com/gKnDrvpcx5
मुझे बताते हुए खुशी है कि भोपाल ने तांगे से अपने सफर की शुरुआत की थी और आज ये सफर मेट्रो ट्रेन तक आ पहुंचा है।
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) October 3, 2023
- माननीय मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी#MamaKiBhopalMetro pic.twitter.com/fQWPiCM993
भोपाल मेट्रो अपने यहां परिवहन में एक क्रांति लेकर आई है। झीलों के अपने शहर को हम 'मेट्रो' से निहारने का सुख उठाएंगे।मुझे बताते हुए खुशी है कि भोपाल ने तांगे से अपने सफर की शुरुआत की थी और आज ये सफर मेट्रो ट्रेन तक आ पहुंचा है।
भोपाल मेट्रो अपने यहां परिवहन में एक क्रांति लेकर आई है...
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) October 3, 2023
झीलों के अपने शहर को हम 'मेट्रो' से निहारने का सुख उठाएंगे।
- माननीय मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी#MamaKiBhopalMetro pic.twitter.com/yjwWR5p5m5
सुभाष नगर स्टेशन पर उत्सव का माहौल
भोपाल मेट्रो के ट्रायल रन को लेकर सुभाष नगर स्टेशन पर उत्सव का माहौल है। यहां स्कूल-कॉलेज के स्टूडेंट्स को भी बुलाया गया। साथ ही मेट्रो को देखने के लिए बड़ी संख्या में लाेग पहुंचें। मंत्री विश्वास सारंग, विधायक रामेश्वर शर्मा, कृष्णा गौर, विष्णु खत्री, महापौर मालती राय, निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी, मध्य विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी धुरुनारायण सिंह, उत्तर विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी आलोक शर्मा भी मंच पर मौजूद रहे।
17 सितंबर को भोपाल पहुंचे थे मेट्रो कोच
गुजरात के सांवली (वडोदरा) से करीब 850 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद 17 सितंबर की रात में कोच भोपाल लाए गए थे। 18 सितंबर को उन्हें डिपो में बने इंस्पेक्शन बे लाइन (IBL) पर लाया गया था। इसके बाद सीनियर इंजीनियर्स, टेक्निकल एक्सपर्ट्स, सुपरवाइजर सहित 50 से ज्यादा लोगों की टीम कोच को कनेक्ट करने और उनकी टेस्टिंग में लगी थी। 8 दिन यह काम करने के बाद 26 सितंबर को मेट्रो ट्रैक पर चलाकर देखी गई थी। 6 दिन तक मेट्रो को कई बार ट्रैक पर लाया गया। सोमवार को भी मेट्रो को ट्रैक पर चलाकर देखा गया।
भोपाल मेट्रो में आपका स्वागत है...
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) October 3, 2023
🚇अब राजधानी में आवागमन होगा एकदम आसान और सुविधाजनक
लघु फिल्म के माध्यम से 'भोपाल मेट्रो' के बारे में जानिये... #MamaKiBhopalMetro pic.twitter.com/5xofWNFuWs