MP News : मध्यप्रदेश में संविदा कर्मचारियों पर सौगातों की बरसात, सीएम शिवराज ने कर दी ये 10 बड़ी घोषणा
MP Samvida karmchari : विधानसभा चुनाव से पहले मध्यप्रदेश सरकार ने संविदा कर्मचारियों को कई बड़े तोहफे देते हुए ऐलान किया है। मोतीलाल नेहरू स्टेडियम, भोपाल में आयोजित संविदा कर्मचारियों का सम्मेलन में सीएम चौहान ने कहा कि संविदा कर्मचारियों की प्रतिवर्ष अनुबंध की प्रक्रिया समाप्त की जाएगी। इसी के साथ उन्होने कहा कि नेशनल पेंशन स्कीम का सबको लाभ दिया जाएगा। वहीं अब वेतन में 90 प्रतिशत के स्थान पर 100 प्रतिशत के आधार पर केलकुलेशन किया जाएगा। इसी के साथ स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा और अनुकंपा नियुक्ति भी दी जाएगी। जानिए क्या घोषणाएं हुई।
मध्यप्रदेश सरकार ने की 10 प्रमुख घोषणाएं
संविदा कर्मचारियों की सेवाएं प्रतिवर्ष रिनुअल की प्रक्रिया समाप्त होगी।
नेशनल पेंशन स्कीम का लाभ दिया जाएगा।
स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ दिया जाएगा ।
संविदा कर्मचारियों को अनुकंपा नियुक्ति का लाभ भी मिलेगा ।
संविदा कर्मचारियों को रिटायरमेंट पर ग्रेच्युटी की व्यवस्था रहेगी।
नियमित पदों पर भर्ती में संविदा कर्मचारियों को 50% पदों पर आरक्षण रहेगा।
नियमित कर्मचारियों की तरह अवकाश मिलेगा।
मातृत्व अवकाश भी प्रदान किया जाएगा।
संविदा कर्मचारियों को आकस्मिक अवकाश अर्जित अवकाश अवकाश नियमित कर्मचारियों की तरह मिलेगा।
संविदा कर्मचारियों के काटे गए वेतन की राशि वापस की जाएगी।
विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू
प्रदेश में राजनीतिक पार्टियों ने इलेक्शन की तैयारियां स्टार्ट कर दी है। इसके साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग ने भी 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए काम शुरू कर दिया है। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीख से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार विधानसभा चुनाव 1 अक्टूबर के बाद ही होगा. एक अक्टूबर 2023 को 18 साल की उम्र पूरी करने वाले नागरिक मतदान कर सकेंगे।
ये भी पढ़ें- Seekho Kamao Yojana: इस राज्य में लॉन्च हुई सीखो कमाओ योजना, युवाओं को सरकार ने दी बड़ी सागौत, जानें कैसे मिलेगा लाभ