Ladli Behna Yojana: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहनों को दी बड़ी खुशखबरी, अब अविवाहित को भी हर महीने मिलेंगे 1250 रुपये
Ladli Behna Yojana: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अपनी बहनों के लिए शुरू की लाड़ली बहना योजना की राशि को बढ़ाकर 1000/- रुपये से 1250/- रुपये कर दिया है, अब से उन्हें हर महीने बढ़ी हुई राशि मिलेगी, यानि अक्टूबर से लाड़ली बहनों के खातों में 1000/- रुपये नहीं 1250/- रुपये आया करेंगे। संस्कारधानी जबलपुर से सीएम शिवराज ने बड़ी घोषणा की। अब 21 वर्ष से अधिक अविवाहित बहनों को भी मिलेगा लाड़ली बहना योजना का लाभ।ऐसी बहने जो 21 वर्ष से अधिक है और जिन्होंने विवाह नहीं किया, ऐसी बहनें लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत पात्र हैं, उनका नाम भी लाड़ली बहना योजना में जोड़ा जाएगा।
लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी...! .मुख्यमंत्री @ChouhanShivraj ने किया ऐलान अब 21 वर्ष से अधिक आयु की अविवाहित बहनों को भी 'लाड़ली बहना योजना' का लाभ मिलेगा। #लाड़ली_बहना_योजना #LadliBehnaYojana #ShivrajSinghChouhan pic.twitter.com/CSfYxY53Uy
— The Vocal News (@thevocalnews) September 22, 2023
खातों में हर महीने पैसे पहुंचने से खिले हैं महिलाओं के चेहरे
महिलाओं को आत्मनिर्भर और स्वाबलंबी बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना ने प्रदेश की गरीब महिलाओं के चेहरे खिला दिए हैं, अब उन्हें अपनी जरूरत के चीजों के लिए परिवार के किसी सदस्य का मुंह नहीं ताकना पड़ता, उनके खाते में आने वाले 1000/- रुपये जो अब 1250/- हो गए हैं उनके बच्चों की फ़ीस, कभी घर की जरूरत तो कभी उनकी खरीदारी (शॉपिंग) में मदद करते हैं।
अक्टूबर से हर महीने खातों में पहुंचेंगे 1250/- रुपये
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत हर महीने 1000/- रुपये देने की घोषणा की थी , जिसे बढ़ाकर उन्होंने राखी पर 1250/- कर दिया और राखी से पहले 27 अगस्त को लाड़ली बहनों के खातों में 250/- रुपये और ट्रांसफर कर दिए, मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी पैसों का इंतजाम हो रहा है इसलिए सितंबर में 1000/- रुपये आएंगे लेकिन अक्टूबर से हर महीने 1250/- रुपये खाते में आएंगे। अब इसका आदेश सरकार ने जारी कर दिया है।
ऐसा रहेगा 1000/- रुपये से 3000/- रुपये तक का गणित
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कई कार्यक्रमों के दौरान राशि को 1000/- रुपये से 3000/- करने की स्टेप समझाते हैं, वे कहते हैं जैसे जैसे पैसों की व्यवस्था होती जाएगी राशि बढती जाएगी, उन्होंने कहा कि अक्टूबर से हर महीने 1250/- रुपये मिलेंगे फिर जब पैसों की व्यवस्था हो जाएगी तो ये राशि बढ़कर 1500/- रुपये हो जाएगी फिर धीरे धीरे बढ़कर 1750/- रुपये, 2000/- रुपये, 2250 /- रुपये, 2500/- रुपये फिर ये राशि बढ़कर 3000/- रुपये हो जाएगी।