सीएम तीरथ सिंह रावत ने मांगी माफी, कहा- हर व्यक्ति अपनी पसंद के कपड़े पहनने के लिए स्वतंत्र है

 
सीएम तीरथ सिंह रावत ने मांगी माफी, कहा- हर व्यक्ति अपनी पसंद के कपड़े पहनने के लिए स्वतंत्र है

उत्तराखंड मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने हाल ही में महिलाओं पर दिए एक बयान पर विवाद बढ़ता देख माफी मांग ली है. तीरथ सिंह रावत ने कहा है कि यदि उनकी कही हुई बात से किसी की भावनाएं आहत हुई हैं तो उसके लिए वह क्षमा मांगते हैं. उनका इसके पीछे किसी का अपमान करने का इरादा बिल्कुल नहीं था.

मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को कहा कि परिधानों को लेकर उनकी टिप्पणी भारतीय मूल्य और संस्कृति को केंद्रित करते हुए थीं. उनका उद्देश्य किसी का अपमान करना नहीं था. मातृशक्ति का सम्मान मेरे लिए सबसे ऊपर है. उन्होंने आगे कहा कि यदि उनके बयान से किसी की भावनाएं आहत हुई हैं, तो वह उसके लिए क्षमा मांगते हैं. हर व्यक्ति अपनी पसंद के परिधान पहनने के लिए स्वतंत्र है.

WhatsApp Group Join Now

उल्लेखनीय है कि तीरथ सिंह रावत ने बाल अधिकार संरक्षण आयोग की एक कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए महिलाओं के कपड़ों को लेकर कुछ ऐसा बयान दे दिया जिससे विवाद खड़ा हो गया. तीरथ सिंह रावत ने अपने बयान में कहा था कि महिलाओं का फटी जींस पहनना संस्कार नहीं.

सीएम तीरथ सिंह रावत ने कहा कि आजकल महिलाएं फटी जींस पहनकर चल रही हैं, क्या ये सब सही है…ये कैसे संस्कार हैं. बच्चों में कैसे संस्कारआते हैं. ये अभिभावक पर निर्भर करता है. वहीं सीएम ने आगे महिलाओं को पश्चिमी सोच से प्रभावित होने की भी बात कही थी.

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री रावत के ‘फटी जींस’ पहनने को लेकर की टिप्पणी पर राज्य में जगह जगह विरोध हो रहा है. देहरादून, अल्मोड़ा, हिरद्वार समेत कई शहरों में गुरुवार को कांग्रेस ने प्रदर्शन किया और सोशल मीडिया पर भी मुख्यमंत्री की टिप्पणी की विरोध कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें-तीरथ सिंह रावत के महिलाओं पर की टिप्पणी पर विवाद गहराया, जानिए अब तक किसने क्या कहा… 

Tags

Share this story