उत्तराखंड: कुमाऊं और गढ़वाल के बाद अब गैरसैंण होगा तीसरा मंडल, सीएम त्रिवेंद्र ने की घोषणा
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बृहस्पतिवार को विधानसभा सत्र में बजट अभिभाषण के दौरान सभी को चौंकाते हुए गैरसैंण को मंडल बनाने की घोषणा कर दी. गढ़वाल, कुमाऊं के बाद राज्य के इस तीसरे मंडल में चमोली, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा और बागेश्वर जिले शामिल किए गए हैं. गैरसैंण मंडल मुख्यालय होगा.
बतादे, विधानसभा में बजट भाषण समाप्त करने के बाद मुख्यमंत्री ने गैरसैंण को मंडल बनाने का एलान किया. सदन में जब उन्होंने यह घोषणा की तो सत्ता पक्ष ने मेजे थपथपा कर इसका जोरदार समर्थन किया. उन्होंने कहा कि गैरसैंण में कमिश्नर और डीआईजी स्तर का अधिकारी बैठेगा.
गैरसैंण के सुनियोजित नगरीय विकास के लिए एक महीने में टेंडर प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. उल्लेखनीय है कि कल के ही दिन पिछले वर्ष मुख्यमंत्री ने भराड़ीसैंण (गैरसैंण) को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने की घोषणा की थी. जिसकी कल पहली वर्षगांठ भी थी.
ये भी पढ़ें: Kerala BJP CM Candidate: केरल में बीजेपी के सीएम पद के उम्मीदवार होंगे ई श्रीधरन