सीएम योगी आदित्यनाथ हुए कोरोना पॉज़िटिव, ट्वीट कर दी जानकारी
देश में बढ़ती कोरोना महामारी के बीच यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सीएम योगी ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने कोविड की जांच कराई और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैं सेल्फ आइसोलेशन में हूं और चिकित्सकों के परामर्श का पूर्णतः पालन कर रहा हूं. सभी कार्य वर्चुअली संपादित कर रहा हूं.
हालांकि बतादें कल देर शाम सीएम कार्यालय के कई अधिकारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ होम आइसोलेशन में चले गए थे. जिसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी थी.
मुख्यमंत्री ने अपने टि्वटर हैंडल से यह सूचना साझा करते हुए मंगलवार को लिखा, 'मेरे कार्यालय के कुछ अधिकारी कोरोना संक्रमित हुए हैं. यह अधिकारी मेरे संपर्क में रहे हैं, अत: मैंने एहतियातन अपने को आइसोलेट कर लिया है एवं सभी कार्य वर्चुअली प्रारंभ कर रहा हूं. उल्लेखनीय है कि इसी वजह से सुबह मुख्यमंत्री ने टीम- 11 की बैठक वर्चुअल की.
बतादें उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 18,021 नए केस आए हैं. इनमें भी लखनऊ का आंकड़ा पांच हजार पार कर गया है. लखनऊ में सोमवार को 3892 संक्रमित मिले थे तो आज इनकी संख्या 5382 है. लखनऊ को टक्कर देने वाले प्रयागराज ने एक बार फिर वाराणसी को पीछे छोड़ दिया है. प्रयागराज में सोमवार को जहां 1295 नए संक्रमित मिले थे, वहीं आज यहां 1856 नए संक्रमित मिले हैं.
ये भी पढ़ें: लापरवाही से भयावह हो रहा कोरोना! देश में 1,84,000 से अधिक आए पॉजिटिव