धर्मांतरण मामले में सीएम योगी का सख़्त निर्देश- "दोषियों पर NSA के तहत हो कार्रवाई"

 
धर्मांतरण मामले में सीएम योगी का सख़्त निर्देश- "दोषियों पर NSA के तहत हो कार्रवाई"

यूपी एटीएस द्वारा जबरन धर्मांतरण करने वाले बड़े गिरोह के खुलासे के बाद अब राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अपने तेवर सख्त कर दिए है. बतादें दिल्ली से संचालित यह गिरोह बड़ी संख्या में लोगों का धर्मांतरण पैसा, शादी और नौकरी की लालच दे कर करा चुका है. इनको पकड़ने पर यूपी एटीएस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है.

मामले की गंभीरता के मद्देनज़र सीएम योगी ने दोषियों के खिलाफ गैंगेस्टर की कार्रवाई कर एनएसए (NSA) के तहत कार्रवाई करने का भी आदेश दिया है. सीएम ने निर्देश दिया है कि आरोपियों की संपत्ति जब्त कर सख्त कार्रवाई की जाए.

https://twitter.com/ANINewsUP/status/1407203875514245120?s=20

धर्मपरिवर्तन का मामला आया सामने

​पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी विशेष रूप से मूक बाधिर असमर्थ बच्चों एवं महिलाओं को इस्लाम धर्म में परिवर्तित करा रहे थे. ये महिलाओं की शादी मुस्लिम युवकों से करा रहे थे ताकि वे दोबारा अपने मूल धर्म में नहीं लौट सकें. जबरन धर्म परिवर्तन की इन्होंने एक पूरा नेटवर्क एवं व्यवस्था बनाया था. ये लोगों को धर्मपरिवर्तन कराने के लिए अपने जामिया नगर स्थित इस्लामिक दावा सेंटर लेकर जाते थे. लोगों का धर्म परिवर्तित कराने के लिए इन लोगों को विदेशों से फंड उपलब्ध कराया जाता था.

WhatsApp Group Join Now

बता दें कि धर्मांतरण मामले में दिल्ली के जामिया नगर से दो मौलाना को गिरफ्तार किया गया था. यूपी एटीएस की टीम ने कल मोहम्मद उमर गौतम और मुफ्ती काजी जहांगीर कासमी को गिरफ्तार किया था. दोनों आरोपी अब तक 1 हजार से ज्यादा लोगों का धर्मांतरण कर चुके हैं. 

ये भी पढ़ें: ‘सबसे ज़्यादा बच्चे करने वालों को मिलेंगे 1 लाख रुपए’- मिज़ोरम कैबिनेट मंत्री का एलान

Tags

Share this story