बैठक में बोले सीएम योगी, रियायत का मतलब लापरवाही की छूट देना नहीं

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने बुधवार को टीम-9 बैठक की. जिसमें उन्होंने कहा कि कई जिलों से ऐसी जानकारी मिली है कि लोग सड़क पर मास्क न लगाकर, बाजारों में अनावश्यक रूप से भी़ड़ बढ़ाकर और सामाजिक दूरी का पालन नहीं कर के कोरोना प्रोटोकॉल (Covid Protocol) का उल्लंघन कर रहे हैं. इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि रियायत का मतलब 'लापरवाही' की छूट होना नहीं है. ऐसा करना किसी के लिए भी ठीक नहीं है.
दरअसल, योगी सरकार ने 1 जून से उन जिलों में रियायत दी है जहां पर सक्रिय मामले 600 से कम हैं. इन जिलों में लोग सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक अपनी दुकानें खोल सकते हैं, लेकिन रात में कोरोना कर्फ्यू लागू कर दिया जाता है. इसलिए रात में अनावश्यक घूमने पर पाबंदी लगाई गई है.
इस लड़ाई में सभी का सहयोग जरूरी: योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ऐसा जानकारी मिली है कि लोग रात में भी जमकर लापरवाही बरत रहे हैं. कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे हैं. इसकी को लेकर योगी आदित्यनाथ ने आज यानि बुधवार को टीम-9 के साथ बैठक की. जिसमें उन्होंने अधिकारियों का निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई जीतने के लिए हर एक नागरिक का सहयोग होना अति आवश्यक है.
साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस बाजार में 6 बजे से ही लोगों को एनाउंस कर के बता दें कि सात तक सभी लोग अपने अपने घर पहुंच जाएं. साथ ही यह भी ध्यान दिया जाए कि बाजार में ज्यादा भीड़ न एकत्र हो.
इसके बाद उन्होंने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि पुलिस और प्रशासन को सक्रियता बढ़ाने की जरूरत है. साथ ही पुलिस गश्त करने के साथ लोगों को जागरूक भी करें. इसके अलावा अगर कोई नहीं मानता है तो उस पर दंडात्मक कार्रवाई भी की जाए. उन्होंने इसके लिए सभी जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में 600 से नीचे पहुंचे नए मामले, मौत की संख्या में हुई बढ़ोतरी