डॉ. हरिदत्त नेमि को सीएमओ पद से हटाया गया, शासन ने जारी किया आदेश
कानपुर नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. हरिदत्त नेमि को उत्तर प्रदेश सरकार ने उनके पद से हटा दिया है। गुरुवार को शासन स्तर से जारी आदेश के अनुसार, डॉ. नेमि को उत्तर प्रदेश शासन के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, लखनऊ से संबद्ध कर दिया गया है। यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश लोक सेवा (शारीरिक अक्षम) नियमावली, 1999 के तहत नियम 7 के अंतर्गत की गई है।
इस फैसले के तहत उन्हें वर्तमान तैनाती से हटाकर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और उन्हें महानिदेशालय, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, लखनऊ में रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है।
आदेश में उल्लेख किया गया है कि डॉ. नेमि के खिलाफ जांच की प्रक्रिया शासन के आदेश संख्या 08/2022/275/चि.स्वा./वि-1/2022/13(1)/2022 दिनांक 19 जुलाई 2022 के अनुसार प्रारंभ की गई थी, जिसके आधार पर यह निर्णय लिया गया।
शासन ने यह दिए निर्देश:
-
डॉ. नेमि को सीएमओ पद से हटाकर आगामी आदेशों तक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, लखनऊ से संबद्ध किया गया है।
-
वर्तमान में किसी भी प्रशासनिक या वित्तीय अधिकार का प्रयोग उनके द्वारा नहीं किया जाएगा।
-
यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।
इस संबंध में जिलाधिकारी, मंडलायुक्त, एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों को सूचित कर दिया गया है।