भोपाल में पुलिस अफसर की पत्नी ने कॉन्ट्रेक्टर से की ₹1 करोड़ की ब्लैकमेलिंग

भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक हाईप्रोफाइल ब्लैकमेलिंग केस सामने आया है, जिसमें एक पुलिस अधिकारी की पत्नी और उसके तीन साथियों पर एक कॉन्ट्रेक्टर से ₹1 करोड़ की अवैध मांग करने का आरोप है। पुलिस ने चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
कॉन्ट्रेक्टर ने दर्ज कराई FIR
पीड़ित मुकेश वर्मा, जो सीहोर के रहने वाले हैं और पूर्व मंत्री करण सिंह वर्मा के रिश्तेदार हैं, ने खजूरी सड़क थाने में शिकायत दर्ज कराई कि पुलिस अफसर की पत्नी सोनाली दातरे ने अपनी सहेली और दो नकाबपोश युवकों के साथ मिलकर उनका अश्लील वीडियो बनाया और फिर उसे वायरल करने और रेप के झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर ₹1 करोड़ की मांग की।
बर्थडे पार्टी बना ब्लैकमेलिंग का जाल
16 नवंबर को सोनाली ने मुकेश को बर्थडे पार्टी के बहाने भोपाल के न्यू मार्केट में बुलाया। वहां से वे खजूरी स्थित आकृति एक्जोटिका अपार्टमेंट पहुंचे जहां 2500 रुपये में एक फ्लैट बुक कर शराब पार्टी की गई। मुकेश के अनुसार, नशे की हालत में दो नकाबपोश युवक बुलाए गए जिन्होंने उसे बंधक बनाकर पिटाई की और फिर वीडियो बनाकर पैसे की डिमांड की।
ऑनलाइन ट्रांजैक्शन से लूटी गई रकम
ब्लैकमेलिंग के दौरान सोनाली और उसके साथियों ने मुकेश का मोबाइल छीनकर पासवर्ड पूछे और तीन बार में कुल ₹1,09,000 अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लिए। धमकी देने के बाद सोनाली ने डायल 100 पर कॉल कर उल्टा पुलिस को सूचित किया।
अफसर पति से अलग रहती है आरोपी महिला
सूत्रों के अनुसार, सोनाली की शादी एक पुलिस अधिकारी से हुई थी, लेकिन वैवाहिक संबंधों में खटास के चलते कोर्ट से अलगाव के बाद दोनों अलग रहते हैं। सोनाली ने पूर्व में भी अपने पति पर केस दर्ज कराए थे जिससे उन्हें विभाग से निलंबित कर दिया गया था, हालांकि जांच में वे आरोप निराधार पाए गए।
पुलिस कर रही विस्तृत जांच
पुलिस अब सोनाली और उसके साथियों के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है। यह मामला राजधानी में ब्लैकमेलिंग के बढ़ते मामलों की एक और कड़ी जोड़ता है।